क्यों अशांत है रांची का माहौल?
News हिंदी BBC News हिंदी Navigation सेक्शन झारखंड: क्यों अशांत है रांची का माहौल? रवि प्रकाश रांची से, बीबीसी हिंदी के लिए. 7 जुलाई 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट RAVI PRAKASH झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ रांची में हुई एक सभा के बाद हिंसक झड़पें हुई हैं. इन झड़पों में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं. झारखंड पुलिस ने इसे लेकर शहर के अलग-अलग थानों में तीन रिपोर्ट दर्ज की है. इनमें से एक रिपोर्ट में शहर काजी कारी जान मोहम्मद मुस्तफी को भी नामजद किया गया है. इनके अलावा 200 से भी अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट करायी गई है. हिंसा के फिर से भड़कने की आंशका के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. पुलिस का दावा है कि स्थिति अब काबू में हैं. इमेज कॉपीरइट RAVI PRAKASH पुलिस ने क्या बताया? रांची के सिटी एसपी हरिलाल चौहान ने बीबीसी को बताया, "उपद्रवियों की पहचान के लिए उपलब्ध