ब्रिटेन ने कहा, कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों की जांच हो: 5 बड़ी ख़बरें
6 घंटे पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट EPA Image caption डोमिनिक राब ब्रिटेन ने कहा है कि भारत प्रशासित कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों की जांच होनी चाहिए. ब्रिटेन ने मंगलवार को कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद से कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन के हर आरोप की "विस्तृत, तुरंत और पूरी तरह से पारदर्शी" जांच होनी चाहिए. विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने ब्रितानी संसद में कहा कि उन्होंने सात अगस्त को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत में कश्मीर की चिंताओं को उठाया था. उन्होंने ये भी कहा कि ब्रिटेन कश्मीर की स्थिति पर नज़र रखेगा. इसके अलावा श्रीलंका में हुए यूनिसेफ सम्मेलन में पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश की. लेकिन भारतीय सासंदों के प्रतिनिधिमंडल ने इसे नाकाम कर दिया. कांग्रेस के गौरव गोगोई और भाजपा के संजय जायसवाल ने पाकिस्तान के इस प्रयास को विफल कर दिया. पाकिस्तान की ओर से मुद्दा उठाए जाने पर गौर