कोरोना सीरो सर्वेः क्या शरीर में एंटीबॉडी बनने से वायरस संक्रमण नहीं होगा? भूमिका राय बीबीसी संवाददाता 22 अगस्त 2020 इमेज स्रोत, SOPA IMAGES भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 29 लाख के पार पहुंच गई है. कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज़ से भारत दुनिया का तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है. एक ओर जहां देश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है वहीं भारत में इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी काफ़ी है. राजधानी दिल्ली में दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी की गई है. गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दूसरी सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के मुताबिक़, 29 फ़ीसदी दिल्लीवासियों के शरीर में कोरोना वायरस के एंटीबॉडी मिले हैं. इसका मतलब यह हुआ कि इन लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है और उनके शरीर ने उसके ख़िलाफ़ एंटीबॉडी विकसित कर ली है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में एक से सात अगस्त तक सीरो सर्वे के लिए सैंपल लिये गए थे. इसमें 29.1 फ़ीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है....
सच का साथी