Posts

Showing posts from September, 2016

50 मारे या पांच उनकी लाशें कहां हैं ?

Wasim Akram Tyagi 50 मारे या पांच उनकी लाशें कहां हैं ? ड्रोन द्वारा ली गई सर्जिकल स्ट्राईक की फोटो पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां रात को साढे बारह बजे भी सूरज निकलता है। बहरहाल भारतीय मीडिया का दावा है कि पचास आतंकी मार गिराये पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि 14 सैनिक मार गिराये और पंद्रहवा गिरफ्तार कर रखा है। भक्त पहले 'लव लैटर' पर उल्लू बना रहे थे और अब 56 के बजाय 112 इंच के हुऐ सीने पर वरगला रहे हैं। मगर अपना सवाल है कि 50 मारे या पांच उनकी लाशें कहां हैं ? या ऐसे ही मारा है जैसे म्यांमार में 'घुसकर' मारा था ? अक्लमंद शासक और बेवकूफ अवाम उल्लू बनते भी रहे बनाते भी रहो। वैसे एक खबर और भी है भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चौहान 'गलती से' नियंत्रण रेखा के पार चला गया, अब पाकिस्तान के कब्जे में है. कमाल ये कि भारतीय सेना के स्वीकार के बाद भी ये खबर ज्यादातर भारतीय मीडिया समूहों से गायब है- इंडियन एक्सप्रेस और द हिन्दू के अपवाद के साथ. सबसे दिलचस्प मामला मगर फर्स्टपोस्ट का है- उसने खबर लगाई, फिर हटा दी! क्या है ऐसा जिसे छुपाया, गढ़ा या 'मैनेज' किया जा रहा है? फि

[हिन्दू लड़की ‘शिप्रा पांडेय उर्फ़ आयशा’ ने इस्लाम अपनाकर किया निकाह, अब परिजनों ने किया कैद, मिलने को भटक रहा है पति |]

[हिन्दू लड़की ‘शिप्रा पांडेय उर्फ़ आयशा’ ने इस्लाम अपनाकर किया निकाह, अब परिजनों ने किया कैद, मिलने को भटक रहा है पति |] हिन्दू लड़की ‘शिप्रा पांडेय उर्फ़ आयशा’ ने इस्लाम अपनाकर किया निकाह, अब परिजनों ने किया कैद, मिलने को भटक रहा है पति मुरादाबाद। एक हिन्दू लड़की ने अपना मज़हब बदल कर मुस्लिम लड़के से निकाह (शादी) कर लिया। अब युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को उसके परिवार वालों (मायके) ने किडनैप करके घर में कैद कर लिया है। पिछले 4 महीनों ने लड़की कैद बताई जा रही है। थक हार कर अब युवक की माँ ने सीएम अखिलेश यादव को ईमेल के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है। मुरादाबाद के मुगलपुरा निवासी सायरा बानो ने बताया कि उसके बेटे गुलरेज अहमद तथा शिप्रा पांडेय उर्फ आयशा पुत्री राजेन्द्र प्रसाद पांडेय निवासी ग्राम व पोस्ट सिंनदुरवा थाना कमरौली जगदीशपुर अमेठी दोनों ने 18-12-2015 को फतेहपुरी दिल्ली-6 में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निंकाह किया है। शिप्रा पांडेय पढ़ी लिखी, 28 साल की बालिग लड़की है। गुलरेज अहमद तथा शिप्रा पांडेय एक दूसरे को लगभग 10 वर्षों से जानते है, शिप्रा पांडेय ने गुलरेज अहमद से निंकाह करन

[पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक्स को बताया झूठ, भारतीय सैनिक को पकड़ने का किया दावा - Kohram Hindi News]

[पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक्स को बताया झूठ, भारतीय सैनिक को पकड़ने का किया दावा - Kohram Hindi News] September 30, 2016 भारतीय सेना द्वारा लाइन ऑफ कंट्रोल के पार पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर किये गए हमलें को पाकिस्तान ने पूरी तरह नकार दिया. साथ ही इसके उलट दावा किया हैं. पाकिस्तान ने कहा कि लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान के हमलें में कई भारतीय सैनिक मारे गए. साथ ही एक भारतीय सैनिक को जिन्दा पकड़ने का दावा भी किया गया हैं. पाकिस्तान की मिलिटरी की मीडिया विंग आईएसपीआर ने कहा, ‘इंडिया की ओर से कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ है. इसके बजाए भारत की ओर से क्रॉस बॉर्डर फायरिंग की गई, जोकि होता आया है. कायदों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना की ओर से इस फायरिंग का कड़ा जवाब दिया गया. पाकिस्तानी सेना ने कहा है, “गोलीबारी रात के ढाई बजे से शुरू हुई और सुबह के आठ बजे तक जारी रही. नियंत्रण रेखा पर ‘बिना किसी उकसावे के’ भारत की तरफ़ से भिम्बर, हॉट स्प्रिंग, केल और लीपा सेक्टरों में फ़ायरिंग हुई.” पाकिस्तान की सेना ने ये भी कहा कि ये भारत सरकार सीमापार फ़ायरिंग को मीडिया हाइप के ज़रिए सर्जिकल स

कोई सर्जिकल स्ट्राइक्स नहीं हुईं- पाक

[कोई सर्जिकल स्ट्राइक्स नहीं हुईं- पाक - BBC हिंदी] is good,have a look at it! 29 सितंबर 2016 साझा कीजिए Image copyrightREUTERS भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक्स की घोषणा के बाद पाकिस्तान ने कहा है कि भारत ने कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की है. पाकिस्तान की सेना ने कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक्स नहीं, भारत ने सीमापार से फ़ायरिंग की है जिसका पाकिस्तानी सेना ने उचित जवाब दिया है. भारत आतंकवादी अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक्स की बात जानबूझकर झूठी तस्वीर बनाने के लिए कर रहा है." पाकिस्तान की सेना ने ये भी कहा कि ये भारत सरकार सीमापार फ़ायरिंग को मीडिया हाइप के ज़रिए सर्जिकल स्ट्राइक्स की तरह पेश कर रही है. पाकिस्तानी सेना ने कहा है, "गोलीबारी रात के ढाई बजे से शुरू हुई और सुबह के आठ बजे तक जारी रही. नियंत्रण रेखा पर 'बिना किसी उकसावे के' भारत की तरफ़ से भिम्बर, हॉट स्प्रिंग, केल और लीपा सेक्टरों में फ़ायरिंग हुई." पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, "अगर पाकिस्तान की ज़मीन पर कोई सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो उसका कड़ा ज

[पाकिस्तान की सेना ने एक भारतीय सैनिक को किया गिरफ्तार - The Siasat Daily]

[पाकिस्तान की सेना ने एक भारतीय सैनिक को किया गिरफ्तार - The Siasat Daily] is good,have a look at it! http://hindi.siasat.com/news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%ad%e0%a4%be-836330/

India vs Pakistan , किसके दावे में कितना दम ....?

[डॉन अखबार का दावा: पाकिस्तान ने मारे 14 भारतीय जवान, एक हिरासत में - The Siasat Daily] ं September 29, 2016 Khaas Khabar 0 Comments पाकिस्तानी अखबार डॉन ने सोर्स के हवाले से दावा किया है की पाकिस्तान ने भारत की तरफ से किए गए सर्जिकल स्ट्राईक के जवाब में नियंत्रण रेखा (एलओसी) की ततापानी सेक्टर पर हमला किया है। डॉन ने सुरक्षा बलों के हवाले से खबर पुष्‍टि करते हुए लिखा कि जवाबी कार्रवाई में आठ जवान मारे गए। अखबार का दावा है कि जब भारत ने सर्जिकल स्‍ट्राइक कर दो पाकिस्‍तानी सैनिकों को मारा, तब पाकिस्‍तान ने जवाबी कार्रवाई की। जियो न्‍यूज के पत्रकार हामिद मीर ने जब अपने प्रोग्राम ‘कैपिटल टॉक’ में डिफेंस एनालिस्‍ट मेजर जनरल (रिटायर्ड) एजाज अवान मीर से इस हवाले से पूछा तो उन्होंने दावा किया कि दो सेक्टरों पर हमला किया गया है, जिसमें 14 भारतीय जवान मारे गए हैं। वहीं दूसरी तरफ डॉन के मुताबिक एक भारतीय सैनिक को पाकिस्तानी सैनिकों ने पकड़ा है। भारतीय सैनिक का नाम चंदू बाबलाल चौहान है और उसको किसी गुप्‍त स्‍थान पर रखा गया है। हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों के तरफ से खबर कि पुष्टि नहीं हुई है।

सर्जिकल स्ट्राइक्स ! बदला या बकवास .....?

[दबाव में हैं प्रधानमंत्री मोदी : पाकिस्तानी मीडिया - BBC हिंदी] is good,have a look at it! दबाव में हैं प्रधानमंत्री मोदी : पाकिस्तानी मीडिया तुलिका भटनागर बीबीसी मॉनिटरिंग 7 घंटे पहले साझा कीजिए Image copyrightAP भारतीय सेना ने दावा किया है कि पाकिस्तान के साथ सटी नियंत्रण रेखा पर सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक्स किए हैं. इसके बाद से ही पाकिस्तानी मीडिया में ये ख़बर सुर्खियों में है. पाकिस्तानी अख़बारों में उन रिपोर्टों को तरजीह दी जा रही है जिनमें भारतीय हमले के दावे को नकारा गया है. ऊर्दू टीवी चैनल डॉन न्यूज़ ने सीमा पर सेना तैनाती का फुटेज दिखाया है. साथ ही पाकिस्तान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ को भी दिखाया गया है जिसमें वो कह रहे हैं कि भारतीय सेना ने एलओसी के साथ तीन सेक्टरों में छोटे पैमाने पर फ़ायरिंग की थी. कुछ पाकिस्तानी रिपोर्टों के मुताबिक भारत ने इसलिए कार्रवाई की है क्योंकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दबाव में हैं. इन रिपोर्टों में 'कथित हमलों' को मीडिया का शिगूफ़ा बताया है. वहीं ऊर्दू चैनल समा टीवी ने पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग के हवाले से कहा है कि भ

इन घरेलू तरीकों से भगाएं छिपकली और कॉकरोच

इन घरेलू तरीकों से भगाएं छिपकली और कॉकरोच घर में छिपकली और कॉकरोच का होना बहुत बड़ी परेशानी है। कोई भी अपने घर में इनको देखना पसंद नहीं करता। लोग छिपकली और कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए मार्किट से मिलने वाले इंस्केट और छिपकली निरोधक का इस्तेमाल करते है। इनमें  हानिकारक रसायन होते है, जो हमे नुकसान पहुंचा सकते है। अाज हम अापको कुछ घरेलू तरीके बताएंगे, जिनकी  मदद से अाप छिपकली और कॉकरोच से छुटकारा पा सकते है।   1. अंडे के छिलके घर के दरवाजों और खिड़कियों पर अंडे के छिलके रखने से छिपकलियां भाग जाती है क्योंकि छिपकलियों को अंडे की गंध पसंद नहीं होती। 2. लहसुन छिपकलियों को घर से दूर रखने के लिए घर में लहसुन की कलियां टागें और लहसुन के रस का छिड़काव करें। ऐसा करने से छिपकली और कॉकरोच कभी घर में नहीं दिखेंगे। 3. तंबाकू की छोटी गोलियां तंबाकू के पाऊडर की छोटी-छोटी गोलियां बनाएं और इन्हें माचिस की तीली या टूथपिक पर चिपका दें। फिर इसको अल्मारी या किसी ऐसे स्थान पर रखें, जहां अक्सर छिपकली या कॉकरोच दिखाई देते है। 4. प्याज छिपकली या कॉकरोच को घर से दूर भगाने के लिए प्याज के रस का छिड़काव

कन्हैया ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ- पूछा अयोध्या में ही क्यों दिखते हैं राम?

कन्हैया ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ- पूछा अयोध्या में ही क्यों दिखते हैं राम? By Cobrapost .com -  September 27, 2016 0     Prev1 of 2NextUse your ← → (arrow) keys to browse भारत की प्रतिष्ठित यूनीवर्सिटी जेएनयू में देशविरोधी नारों को लेकर सुर्खियों में आए तत्कालिक प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार एक बार खबरों का हिस्सा बन गए हैं। उन्होने कहा है कि जब रोम रोम में राम बसते हैं तो तो आप को विवादित परिसर में ही राम क्यों दिखते है? वह सोमवार को फार्ब्स इंटर कॉलेज में आयोजित ‘शिक्षा बचाओ, संविधान बचाओ, रोजगार बचाओ और लोकतंत्र बचाओ’ विषय को लेकर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसे भी पढ़िए :  अंतरराज्‍यीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचीं ममता बनर्जी, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा संबंधित खबरें PM मोदी के गढ़ में सोनिया गांधी का रोड शो, फूंका चुनाव प्रचार का बिगुल... विश्व हिंदू परिषद की पीएम मोदी को धमकी, ‘2019 के चुनाव में भारी पड़ेगा गोरक्षों का अपमान’... जीएसटी पर समर्थन जुटाने सरकार पहुंची माकपा के पास... असम में बाढ़ से 3 लाख लोग प्रभावित, बचाव कार्य में सेना जुटी... कन्हैया कुमार ने

कलौंजी लगाएं, सर पर लहलहाते बाल वापस पाएं... -

Health and Beauty News Team कलौंजी लगाएं, सर पर लहलहाते बाल वापस पाएं… AdminAugust 11, 2016 महिलाएं ही क्या पुरुष भी आम तौर पर अपने बालों को लेकर काफी चिंतित रहते हैं, आज की आधुनिक शैली और आधुनिक प्रोडक्ट्स ने हमारे शरीर को फायदा पहुंचाने के बजाय नुक्सान ही पहुंचाया है. बहुत कम लोग जानते हैं कि हमारे आसपास ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जिन्हें सही तरीके से खाकर सुन्दर त्वचा, बालों से लेकर अच्छी सेहत का फायदा उठाया जा सकता है. इन्हीं में शामिल है कलौंजी जिसमें बहुत सारे मिनरल्स और न्यूट्रिएंट्स होते हैं. आयरन, सोडियम, कैल्शियम, पोटैशियम और फाइबर से भरपूर कलौंजी कई प्रकार के रोगों का घर बैठे इलाज है. लगभग 15 एमीनो एसिड वाला कलौंजी शरीर के लिए जरूरी प्रोटीन की कमी भी पूरी करता है. बालों को लाभ कलौंजी के लाभ में से सबसे बड़ा लाभ बालों को होता है. अनहेल्दी लाइफस्टाइल, स्ट्रेस जैसी कई समस्याओं से महिला हो या पुरुष, दोनों के ही साथ बालों के गिरने की समस्या आम हो चुकी है. इसके लिए तमाम तरह के ट्रीटमेंट कराने पर भी फायदा नहीं होता. लेकिन घर में मौजूद कलौंजी इस समस्या के निपटारे में बहुत ही कार