50 मारे या पांच उनकी लाशें कहां हैं ?
Wasim Akram Tyagi 50 मारे या पांच उनकी लाशें कहां हैं ? ड्रोन द्वारा ली गई सर्जिकल स्ट्राईक की फोटो पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां रात को साढे बारह बजे भी सूरज निकलता है। बहरहाल भारतीय मीडिया का दावा है कि पचास आतंकी मार गिराये पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि 14 सैनिक मार गिराये और पंद्रहवा गिरफ्तार कर रखा है। भक्त पहले 'लव लैटर' पर उल्लू बना रहे थे और अब 56 के बजाय 112 इंच के हुऐ सीने पर वरगला रहे हैं। मगर अपना सवाल है कि 50 मारे या पांच उनकी लाशें कहां हैं ? या ऐसे ही मारा है जैसे म्यांमार में 'घुसकर' मारा था ? अक्लमंद शासक और बेवकूफ अवाम उल्लू बनते भी रहे बनाते भी रहो। वैसे एक खबर और भी है भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चौहान 'गलती से' नियंत्रण रेखा के पार चला गया, अब पाकिस्तान के कब्जे में है. कमाल ये कि भारतीय सेना के स्वीकार के बाद भी ये खबर ज्यादातर भारतीय मीडिया समूहों से गायब है- इंडियन एक्सप्रेस और द हिन्दू के अपवाद के साथ. सबसे दिलचस्प मामला मगर फर्स्टपोस्ट का है- उसने खबर लगाई, फिर हटा दी! क्या है ऐसा जिसे छुपाया, गढ़ा या 'मैनेज' किया जा रहा है? फि