Posts

Showing posts with the label टिकरी और #सिंघु_बॉर्डर_पर_किसानों_की_ट्रैक्टर_परेड

ट्रेक्टर परेड के बाद से 100 से भी ज्यादा लोग लापता ? आखिर किसने गायब कराया इतने लोगों को ?

Image
  दावे के मुताबिक़, लापता लोगों की जानकारी जुटाने के लिए कमेटी का गठन BBC Copyright: BBC केंद्र सरकार के कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. गाज़ीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती है लेकिन किसानों की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि वे किसी भी दबाव में आकर कोई समझौता नहीं करेंगे. प्रदर्शन में शामिल संयुक्त किसान मोर्चा ने गणतंत्र दिवस के बाद से 100 से अधिक किसानों के लापता होने का दावा किया है और इसे लेकर अपनी चिंता ज़ाहिर की है. संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि ग़ायब हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है और इसी के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी. लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है. प्रेम सिंह भांगू, राजिंदर सिंह, दीप सिंह वाला, अवतार सिंह, किरनजीत सिंह शेखों और बलजीत सिंह इस कमेटी में शामिल हैं. लापता लोगों के संदर्भ में जानकारी के लिए एक नंबर भी जारी किया गया है. यह नंबर 8198022033 है. सिंघु बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने पत्रकार मनद

#SinghuBorder पर दंगाइयों का तांडव , दिल्ली पुलिस ने रोक नही ।।

Image
नीचे लिंक पर क्लिक कर देखें पूरी रिपोर्ट  https://www.facebook.com/SatyaHindiNews/videos/116721483672846/  https://www.facebook.com/SatyaHindiNews/videos/116721483672846/

किसान प्रदर्शन: सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर तनावपूर्ण हालात की आंखों-देखी || पुलिस पर प्रदर्शनकारियों के गंभीर आरोप

Image
  किसान प्रदर्शन: सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर तनावपूर्ण हालात की आंखों-देखी 40 मिनट पहले दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई है. पथराव भी हुआ है. इससे सिंघु बॉर्डर पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. यहाँ बड़ी संख्या में ऐसे लोग जमा हुए हैं जो ख़ुद को स्थानीय बता रहे हैं. कुछ प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे तो शांति से प्रदर्शन कर रहे थे पर कुछ लोग आकर पत्थरबाजी करने लगे. सिंघु बॉर्डर पर मौजूद बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा ने बताया है कि कुछ पुलिसवालों को भी चोट लगी है. विज्ञापन पुलिस पर प्रदर्शनकारियों के गंभीर आरोप इमेज स्रोत, ANI वहाँ मौजूद एक शख्स ने बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा को बताया, "बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आकर धरने स्थल पर पत्थरबाजी की है, इसमें हमारे कई आदमियों को चोटें आई हैं. इसके बाद पुलिसवालों ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं." छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें किसान ट्रैक्टर रैली जब हिंसक हुई, उस समय कहाँ थे आंदोलन के नेता? किसान ट्रैक्टर परेड का आंखों देखा हाल, जानिए क्या हुआ? किसानों की ट्रैक्टर रैली: शांतिपूर्ण