कोरोना वायरस: बीजेपी विधायक पर लॉकडाउन में सैकड़ों लोगों के साथ जन्मदिन मनाने का आरोप
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट DADARAO KECHE @FACEBOOK भारत में कोरोनावायरस के मामले 4281 कुल मामले 319 जो स्वस्थ हुए 111 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 19: 56 IST को अपडेट किया गया महाराष्ट्र के वर्धा ज़िले की अर्वी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक दादाराव केचे ने रविवार को अपना जन्मदिन मनाया था. इस मौक़े पर शनिवार की शाम एक रिक्शे पर उनकी तरफ़ से लोगों के बीच ये घोषणा की गई कि विधायक के घर पर अगले दिन ग़रीबों के बीच राशन बटवाने का कैंप लगाया जाएगा. लॉकडाउन के कारण कई ग़रीब लोग रविवार को विधायक के घर पहुंच गए. और कुछ ही देर में वहां पहुंचने वालों की संख्या सैकड़ों में हो गई और इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं. राशन लेने जुटे लोग लोगों ने न केवल फ़्री में मिल रहे राशन को लिया बल्कि कई तो दूसरे के हिस्से का भी छीनने लगे. सैकड़ों की भीड़ देखकर एक स्थानीय नागिरक ने पुलिस को फ़ोन कर इसकी जानकारी दे