Posts

Showing posts with the label Death to Lightening

मरने वालों की आत्मा को शान्ति दे ! देश मे मॉब लीनचिंग के साथ खुदाई लीनचिंग भी जारी है । पिछले साल भी बड़ी तादाद में लोग मारे गए थे, मॉब लीनचिंग के शिकार तबरेज़ अंसारी के गृह राज्य झारखण्ड की ताजा रिपोर्ट जरूर पढिये

Image
कांसेप्ट इमेज झारखंड में आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, 20 लोगों की मौत राष्ट्रीय  June 28, 2019, 6:48 pm फेसबुक पर शेयर करें Share On Twiter गूगल+ पर शेयर करें लिंक्डइन पर शेयर करें वाट्सएप्प पर शेयर करें 0 Comments रांची।   झारखंड  में मानसून के आने के बाद से जहां कुछ राहत मिली है, वहीं राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से पिछले तीन दिनों में 20 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बिजली गिरने से बुधवार को सात, गुरुवार को नौ और शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार लाठियार में तीन, पलामू में दो, गुमला और लोहरदग्गा जिले में चार लोगों की मौत हो गई है। जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग, साहेबगंज में भी ऐसी ही मौतें हुईं हैं। इसे भी पढ़ें : तेलंगाना में बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, एक गंभीर आपको बता दें कि इसी सप्ताह उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में भी आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। राज्य के हरदोई जिले में मूसलाधार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई