Posts

Showing posts with the label Bihar Unlock 2

जारी होगी अनलॉक-2 की नई गाइडलााइन्स, जानिए क्या पूरी तरह खुल पाएंगे बाजार

Image
  हिन्दुस्तान ब्यूरो , पटना Last Modified: Mon, Jun 14 2021. 10:10 AM IST     बिहार में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अनलॉक-1 मंगलवार को खत्म हो जाएगा, ऐसे में कल शाम से पहले नई गाइडलाइन्स जारी होने की संभावना है, हालांकि 16 जून से शुरू होनेवाले अनलॉक-2 में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। माना जा रहा है कि जो व्यवस्था अभी लागू है इसी को हल्के-फुल्के बदलाव के साथ बहाल रखा जाएगा। प्रतिबंधों में ज्यादा ढील नहीं दी जाएगी। आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में होगा फैसला:  बिहार से और  चिराग की पार्टी में 'अंधेरा', चाचा पशुपति की बगावत, बने LJP संसदीय दल के नेता 2021/06/14 09:18:53    जारी होगी अनलॉक-2 की नई गाइडलााइन्स, जानिए क्या पूरी तरह खुल पाएंगे बाजार 2021/06/14 10:10:08    जुलाई में खुल जाएंगे बिहार के स्कूल-कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने बताई प्लानिंग कैसे होगी पढ़ाई  2021/06/14 09:56:33    अलग गुट बनाने के लिए लोजपा के 5 बागी सांसदों ने लिखी लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी, JDU के पाले में जाने की अटकलें तेज 2021/06/14 07:50:30 अनलॉक-2 में क्या सहुलियतें दी जाएं और किन प्रतिबंधों को लागू रखा