Posts

Showing posts with the label #MD_SeraJ_Daudnagar_Vaishali

बिहारः छेड़खानी के बाद युवती को जलाकर मारने का आरोप, अभियुक्त फ़रार

Image
  सीटू तिवारी पटना से, बीबीसी हिंदी के लिए 15 नवंबर की शाम को बिहार की दो महिलाओं के घर लोग जुटने शुरू हो गए थे. लोगों के साथ साथ स्थानीय मीडिया का आना-जाना भी इन दो घरों में लगातार लगा रहा. लेकिन इन दो औरतों के घर इस जमावड़े की वजह अलग थी. एक के घर जश्न था तो दूसरे के घर मातम. पहली महिला हैं, रेणु देवी जो बिहार की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी हैं. वहीं उनके बेतिया स्थित पैतृक घर से तक़रीबन 190 किलोमीटर दूर वैशाली की अरमिदा (नाम बदला हुआ) का 'जला हुआ' मृत शव उसके आंगन में पड़ा है. ये 'जला हुआ शव' राज्य में बढ़ती महिला हिंसा के बढ़ते मामलों की एक और तस्वीर है. जली हुई अरमिदा ने ज़िंदगी जीने के लिए 17 दिन लड़ाई की, लेकिन 15 नवंबर को बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में उन्होंने दम तोड़ दिया. विज्ञापन 5,000 रुपयों के लिए मज़दूर को 'ज़िंदा जलाया'? बदायूं की बहनें: छह साल लंबा मुक़दमा, बलात्कार और हत्या के आरोप हटे इमेज स्रोत, GETTY IMAGES कौन है अरमिदा? 20 साल की अरमिदा को 30 अक्तूबर को जला दिया गया था. उस शाम क़रीब 5 बजे अरमिदा घ

#Bihar के वैशाली जिला के एक जांबाज ने कुख्यातों से राहगीर की जान बचाई , अब जिंदगी और मौत से जूझ रहा, पुलिस की भी कोई मदद नहीं मिल रही ,अपराधी गिरफ्त से दूर , पुलिस और प्रशासन सुस्त ।

Image
मिलिए 45 साल के जांबाज़ और बहादुर मोहम्मद सेराज , पिता मोहम्मद वकील , ग्राम+पोस्ट दाउदनगर, जिला वैशाली से जिन्होंने अपनी बहादुरी और दिलेरी से बिहार के वैशाली जिला के दो कुख्यातों के मंसूबों पर पानी फेर कर एक राहगीर की बाइक लूटने के साथ उसकी जान बचाई । बदले में सनकी और कुख्यात दो अपराधियों - अजय कुमार पासवान और विजय कुमार पासवान ने जान लेवा हमला कर सेराज को बुरी तरह जख्मी कर डाला , इतना ही नही सेराज की जान बचाने आये एक बहादुर महिला चिंता देवी और लाल बाबू पासवान पर भी टूट पड़े । घटना कब और कहां घाटी -- घटना 30 जनवरी 2020 की शाम 7 बजे की बताई जा रही , बिहार के वैशाली जिला के दाउदनगर जंगली टोला के पास सड़क किनारे  छोटा मोटा दूकान चलाने वाले मोहम्मद सेराज दुकान बंद करने की तैयारी में थे इसी बीच बाइक पर सवार अनजान राहगीर की तरफ से चिल्लाने और मदद की आवाज़ सुनाई दी , घटना स्थल पर राहगीर को बचाने के लिए सेराज दौर पड़ा , और अपराधियों से लोहा लेने लगा , अपराधियों ने खुद को फंसता देख बाइक सवार को तो बख्स दिया मगर सेराज पर रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया ,सेराज की  जान बचाने आये