केरल: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पहले तारीफ़ मिली, पर अब क्यों बढ़ रहे हैं मामले
इमरान क़ुरैशी बीबीसी हिंदी के लिए 23 जनवरी 2021, 00:50 IST अपडेटेड 3 घंटे पहले इमेज स्रोत, EPA कोरोना महामारी पर नियंत्रण को लेकर जश्न मना चुके केरल में अब दूसरे राज्यों की तरह ही संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य सरकार इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. पिछले साल केरल ने जिस तरह से कोरोना संक्रमण पर रोकथाम की थी, उससे राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली थी, लेकिन अब हालात बिगड़ चुके हैं. वैसे तो हर दिन सामने आने वाले कोरोना पॉज़िटिव मामलों की संख्या में बहुत तेज़ी से बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है, लेकिन मामलों में कमी आने की उम्मीद विश्लेषकों को नहीं है. पब्लिक हेल्थ फ़ाउंडेशन के लाइफ़सोर्स इपेडिमियोलॉजी के प्रमुख और प्रोफ़ेसर डॉ. गिरधर बाबू ने बीबीसी हिंदी से कहा, "यह ट्रेंड किस ओर जाएगा, इसका आकलन करने के लिए एक या दो सप्ताह तक इंतज़ार करना होगा. अभी स्थिति के बारे में ठीक-ठीक पता नहीं चल पा रहा है." विज्ञापन केरल के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान नहीं ज़ाहिर करने की शर्त पर डॉ. बाबू की राय से सहमति जताते हुए कहा, "राज्य में कोरोना के मामले बढ