Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #Delhi-Ram_Lila मैदान से Narendra Modi

मोदी के महाफेरबदल' को अख़बारों ने बताया - डिलीट, रिसेट - प्रेस रिव्यू

  इमेज स्रोत, REUTERS आज यानी गुरुवार को सभी अख़बारों ने अपने पहले पन्ने पर मोदी सरकार के मंत्रीमण्डल में हुए फेरबदल को प्रमुखता से जगह दी है. अंग्रेज़ी अख़बार, द हिन्दू लिखता है कि पीएम मोदी ने मंत्रीमण्डल विस्तार के दौरान कई कद्दावर नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया. उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए दो जूनियर मंत्रियों को कैबिनेट रैंक दी है और पहली बार बीजेपी पश्चिम बंगाल से चार सांसदों को काउंसिल ऑफ़ मिनिस्टर्स में लेकर आयी है. द इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि पीएम मोदी ने पिछला सब मिटाकर, नये सिरे से कहानी लिखने की शुरुआत की है. कोरोना महामारी के दौर में मोदी सरकार की क्षमता और उनकी साख पर उठते सवालों के बीच, उन्होंने 2014 के बाद अपने मंत्रीमण्डल में सबसे बड़ा फ़ेरबदल किया है. हिन्दी के अख़बारों ने इसे 'पीएम मोदी का महाफेरबदल' बताया है और अधिकांश अख़बारों ने मंत्रीमण्डल के विस्तार से जुड़ी सूचनाएं दी हैं, जैसे बताया गया है कि अब मंत्रीपरिषद में सर्वाधिक ग्यारह महिलाएं शामिल हैं. विज्ञापन इमेज स्रोत, TWITTER/@NARENDRAMODI द पायनियर अख़बार ने लिखा है कि पीएम मोदी ने ...

असम डिटेंशन कैंप: मोदी का दावा कितना सही

इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट AFP दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि भारत में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है, उन्होंने इसे अफ़वाह बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा "सिर्फ कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेन्शन सेन्टर वाली अफ़वाहें सरासर झूठ है, बद-इरादे वाली है, देश को तबाह करने के नापाक इरादों से भरी पड़ी है - ये झूठ है, झूठ है, झूठ है." उन्होंने कहा, "जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं, जिनके पुरखे मां भारती की संतान हैं. भाइयों और बहनों, उनसे नागरिकता क़ानून और एनआरसी दोनों का कोई लेना देना नहीं है. देश के मुसलमानों को ना डिटेंशन सेन्टर में भेजा जा रहा है, ना हिंदुस्तान में कोई डिटेंशन सेन्टर है. भाइयों और बहनों, ये सफेद झूठ है, ये बद-इरादे वाला खेल है, ये नापाक खेल है. मैं तो हैरान हूं कि ये झूठ बोलने के लिए किस हद तक जा सकते हैं." विज्ञापन ...