इमरान ख़ान ननकाना साहिब हमले पर आए सामने
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES पाकिस्तान में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद ननकाना साहिब गुरुद्वारे के बाहर हुए प्रदर्शन और पत्थरबाज़ी की घटना पर प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने प्रतिक्रिया दी है. घटना की निंदा करने के साथ ही उन्होंने भारत की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा, "ननकाना की निंदनीय घटना और भारत में मुसलमानों और दूसरे अल्पसंख्यकों पर जारी हमलों के बीच सबसे बड़ा अंतर ये है; ये मेरे विज़न के खिलाफ है और हम इसके प्रति ज़ीरो टॉलरेंस अपनाएंगे. साथ ही पुलिस और न्यायपालिका के ज़रिए सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करेगी." विज्ञापन इमेज कॉपीराइट @ImranKhanPTI @IMRANKHANPTI इसके बाद प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने एक और ट्वीट किया. जिसमें लिखा, "इसके उलट, मोदी की आरएसएस विचारधारा अल्पसंख्यकों को दबाने का समर्थन करती है और मुसलमानों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमले इस एजेंडे का हिस्सा है. आरएसएस लोगों को पीट-पीट कर म