Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Israel ||America || Pakistan ||PM Imran

इमरान ख़ान: अमेरिका और पश्चिमी देश ना बताएं कि चीन से पाकिस्तान के कैसे हों रिश्ते

  30 जून 2021, 10:35 IST इमेज स्रोत, REUTERS पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने चीन के सरकारी टीवी सीजीटीएन से बात करते हुए कहा है कि अमेरिका और पश्चिमी ताक़तों का पाकिस्तान जैसे देशों में पर चीन की ओर झुकाव कम करने का दबाव डालना बहुत अनुचित है. इमरान ख़ान ने यह बात चीन के सरकारी अंग्रेज़ी चैनल सीजीटीएन से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल और चीन-पाकिस्तान संबंधों के 70 साल पूरे होने पर कही है. इस बातचीत का वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चीन के साथ अपने रिश्तों को कभी भी निचले दर्जे पर नहीं ले जाएगा क्योंकि उनके संबंध बहुत गहरे हैं. विज्ञापन इमरान ख़ान ने कहा, "चीन और पाकिस्तान के रिश्ते 70 साल पहले शुरू हुए थे और यह बहुत ख़ास हैं. पाकिस्तान जब भी मुश्किलों में रहा, चाहे वो राजनीतिक रूप से हो, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो या फिर पड़ोसियों से संघर्ष के दौरान हो, चीन हमेशा हमारे साथ खड़ा रहा. पाकिस्तान के लोगों के दिलों में चीन के लोगों के लिए ख़ास जगह है." छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें मोदी की आरएसएस की विचारधारा भा...