Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Triple Talash

संयम से बचाएं शादी ।। पुलिस नही है रामबाण ईलाज ।। सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका

  https://www.livehindustan.com/national/story-police-is-not-panacea-for-husband-wife-disputes-save-the-marriage-with-patience-supreme-court-said-9914088.amp.html

*जानिए क़ुरान के हवाले से : तलाक, हलाला और खुला की हकीकत ….*

*जानिए क़ुरान के हवाले से : तलाक, हलाला और खुला की हकीकत ….* _*तलाक की हकीकत*_ यूं तो तलाक़ कोई अच्छी चीज़ नहीं है और सभी लोग इसको ना पसंद करते हैं इस्लाम में भी यह एक बुरी बात समझी जाती है लेकिन इसका मतलब यह हरगिज़ नहीं कि तलाक़ का हक ही इंसानों से छीन लिया जाए, ✳पति पत्नी में अगर किसी तरह भी निबाह नहीं हो पा रहा है तो अपनी ज़िदगी जहन्नम बनाने से बहतर है कि वो अलग हो कर अपनी ज़िन्दगी का सफ़र अपनी मर्ज़ी से पूरा करें जो कि इंसान होने के नाते उनका हक है, इसी लिए दुनियां भर के कानून में तलाक़ की गुंजाइश मौजूद है.और इसी लिए पैगम्बरों के दीन (धर्म) में भी तलाक़ की गुंजाइश हमेशा से रही है,.. ✳दीने इब्राहीम की रिवायात के मुताबिक अरब जाहिलियत के दौर में भी तलाक़ से अनजान नहीं थे, उनका इतिहास बताता है कि तलाक़ का कानून उनके यहाँ भी लगभग वही था जो अब इस्लाम में है लेकिन कुछ बिदअतें उन्होंने इसमें भी दाखिल कर दी थी. किसी जोड़े में तलाक की नौबत आने से पहले हर किसी की यह कोशिश होनी चाहिए कि जो रिश्ते की डोर एक बार बन्ध गई है उसे मुमकिन हद तक टूटने से बचाया जाए, जब किसी पति-पत्नी का झगड़ा बढ़ता दिखाई दे तो ...