'पता नहीं वो पूरी तरह ठीक होगा भी या नहीं' मध्य प्रदेश में दिवाली पर कार्बाइड गन फटने से कई लोगों की आंखों की रोशनी जाने का ख़तरा
BBC News, हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज भारत बिहार विधानसभा चुनाव विदेश हेल्थ मनोरंजन करियर फ़ाइनेंस खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो पॉडकास्ट पता नहीं वो पूरी तरह ठीक होगा भी या नहीं' मध्य प्रदेश में दिवाली पर कार्बाइड गन फटने से कई लोगों की आंखों की रोशनी जाने का ख़तरा इमेज स्रोत, Amit Maithil/BBC इमेज कैप्शन, हमीदिया अस्पताल में भर्ती बच्चे ....में Author, विष्णुकांत तिवारी और शर्लिन मोलन पदनाम, बीबीसी संवाददाता एक घंटा पहले दीपावली के दौरान मध्य प्रदेश में 'कार्बाइड गन' फटने की घटनाओं में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. सिर्फ़ भोपाल में ही 186 लोग ज़ख़्मी हुए, जिनमें ज़्यादातर बच्चे हैं. भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से कहा, "अब तक ज़िले में 186 लोगों के कार्बाइड गन से ज़ख़्मी होने की बात सामने आई है. हमने दीपावली के पहले ही 55 कार्बाइड गन ज़ब्त की थी. अब इन पर प्रतिबंध लगाया गया है". हालांकि प्रशासन का दावा है कि दीपावली के पहले उन्होंने 55 कार्बाइड गन ज़ब्त की थी लेकिन इसके बावजूद कई इलाक़ों में ऐसी कई गन बाज़ारों और घ...