Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Cow Urine is Dangers For Health

#CowUrine_गवमूत्र पीने का अंजाम देख लजिये ........

By   paighamtv -   March 18, 2020 0 2200 पैगाम ब्यूरोः  कोरोना वायरस का आतंक जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसी तेजी से अफवाहें भी उड़ रही है. झोला छाप डॉक्टर कोरोना वायरस के इलाज के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना कर उनकी जान को खतरे में डाल रहे हैं. वहीं ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है, जो यह दावा कर रहे हैं कि गाय का पेशाब पीने और जिस्म पर गोबर लगाने से कोरोना वायरस ठीक हो जाता है. इसे साबित करने के लिए शनिवार को दिल्ली में एक “गोमूत्र पार्टी” का भी आयोजन हुआ था. बीजेपी के कई नेता भी लोगों को गोमूत्र पीने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे ही दावे से प्रभावित हो कर एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस से बचने के लिए गोमूत्र का सेवन किया, लेकिन ठीक होने के बजाय उसकी जान पर बन आयी. आज वो व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है. यह मामला पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम का है. जहां कोरोना वायरस से बचने के लिए शिबू गोड़ाई नामक एक व्यक्ति ने गाय का पेशाब पी लिया. जिससे उसकी तबीयत इतनी खराब हो गयी कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अस्पताल की बेड पर लेटे 42 वर्षीय कपड़ा ...