Posts

Showing posts with the label #Assam_NRC_ListDisappeared

असम NRC ! लफड़े अभी बाकी हैं , पढ़िए एक रिपोर्ट ।

Image
इमेज स्रोत, DEBALIN ROY/BBC '2019 की एनआरसी सूची 'अंतिम नहीं'; 4,700 नाम अयोग्य' असम में एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) के कोऑर्डिनेटर हितेश सरमा ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय को बताया है कि भारत के रजिस्ट्रार जनरल (आरजीआई) की ओर से एनआरसी की अंतिम सूची प्रकाशित किया जाना अभी बाकी है. 3 दिसंबर के एक हलफनामे में, सरमा ने कहा कि आरजीआई ने "अंतिम एनआरसी" के प्रकाशन पर कुछ नहीं कहा है. 31 अगस्त 2019 को प्रकाशित सूची पर उन्होंने कहा कि वो एक "पूरक एनआरसी" थी और उसमें 4,700 नाम अयोग्य हैं. इंडियन एक्सप्रेस  अख़बार का दावा है कि उसे बुधवार को हलफ़नामे की कॉपी मिली है. सुप्रीम कोर्ट की प्रत्यक्ष निगरानी में पिछले साल अगस्त में प्रकाशित एनआरसी में 19 लाख लोगों को बाहर कर दिया गया था जिसमें क़रीब 5.56 हिंदू और 11 लाख से ज़्यादा मुस्लिम शामिल थे. राज्य सरकार के मुताबिक़, एनआरसी के लिए क़रीब 3.3 करोड़ आवेदन मिले थे. तब के एनआरसी स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रतीक हजेला ने एक प्रेस वार्ता में इसे "अंतिम एनआरसी" बताया था. हालाँकि, असम सरकार ने अगस्त 2019 की सूची

जनता कर्फ़्यू के समय भी जारी रहेगा शाहीन बाग़ का धरना

Image
20 मार्च 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट BURHAAN KINU/HINDUSTAN TIMES VIA GETTY IMAGES नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ शाहीन बाग़ में जारी महिलाओं का धरना ख़त्म होता हुआ नहीं दिख रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ ये महिलाएं रविवार को भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से खुद पर रविवार के दिन जनता कर्फ़्यू लगाने की अपील की है. दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली इस सड़क पर महिलाएं नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ दिसंबर से ही धरने पर बैठी हुई हैं.सोमवार को दिल्ली सरकार ने निर्देश जारी किए थे जिसके तहत शादी के मौकों को छोड़कर 50 से ज़्यादा लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई थी. बाद में 50 की निर्धारित संख्या को घटाकर 20 कर दिया गया है. विज्ञापन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ़ किया था कि ये निर्देश शाहीन बाग़ पर लागू होंगे. शुक्रवार को महिला प्रदर्शनकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- पिछले 6 साल में नहीं हुआ एक भी बम धमाका, तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने दिलाई 'पुलवामा' की याद

Image
  बॉलीवुड   Written by  Pratibha Gaur बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) के उस बयान को लेकर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछले 6 साल से देश में कोई भी बॉम्ब ब्लास्ट नहीं हुआ है. Updated : March 08, 2020 08:40 IST प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) के ट्वीट पर ओनिर (Onir) ने किया रिएक्ट खास बातें प्रकाश जावड़ेकर पर बॉलीवुड डायरेक्टर ने साधा निशाना ट्वीट कर यूं कसा तंज प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि 6 साल में नहीं हुआ एक भी धमाका नई दिल्ली:  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने हाल ही में कहा कि पिछले 6 साल से एक भी बम धमाका नहीं हुआ. उनके इस बयान को लेकर अब ट्विटर पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. प्रकाश जावड़ेकर के इस बयान को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने भी रिएक्ट किया है. उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ओनिर ने ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री को पुलवामा (Pulwama Attack) में हुए बम धमाके की याद दिलाते हुए कहा, "क्या पुलवामा देश