फफूंद से पैदा महामारी क्या हमें ज़ोंबी में बदल सकती है?
जेम्स गैलघर इंसाइड हेल्थ प्रेज़ेंटर, बीबीसी रेडियो 4 29 जनवरी 2023 इमेज स्रोत, HBO/WARNER MEDIA/LIANE HENTSCHER इमेज कैप्शन, एचबीओ की टीवी सीरीज़ द लास्ट ऑफ़ अस में कोर्डिसेप्स फ़ंगस से ख़त्म हुआ शरीर एक भयावह सच का सामना कर पाएंगे? वो ये कि फफूंद अपने शिकार को ज़ोंबी में बदल सकती है. इसके जीवाणु शरीर में घुस जाते हैं. इसके बाद फफूंद बढ़ना शुरू हो जाती है. बढ़ती हुई फफूंद मेज़बान शरीर के मस्तिष्क को तब तक हाईजैक करती है जब तक यह नियंत्रण न खो दे. ये परजीवी फफूंद अपने शिकार को अंदर से खाना शुरू कर देती है और वहां मौजूद पोषक तत्वों की आखिरी बूंद तक निचोड़ लेती है. फिर किसी हॉरर फिल्म जैसा खौफनाक दृश्य पैदा होता है. इसके बाद एक मौत का तंतु निकलता है. फिर फफूंद फैलना शुरू होती है और इसके जीवाणु आसपास की हर चीज़ में घुस जाते हैं. और इस तरह दूसरी चीज़ें ज़ोंबी बनने की राह पर चल पड़ती हैं. ये सबकुछ किसी उपन्यास की कहानी जैसा लग सकता है. लेकिन फफूंद का साम्राज्य पौधों और पशुओं के साम्राज्य से अलग है. ये साम्राज्य खाए जाने वाले मशरूम से लेकर भयानक परजीवियों तक फैला है. छोड़कर ये भी पढ़ें आगे