Posts

Showing posts with the label #Naxali From #Motihari #Mehsi #Chakia #Harpurnag#Arrests

# RailwayTrack उड़ाने वाला #Arrest !

Image
पुलिस ने हार्डकोर नक्सली भुलेन पासवान को किया गिरफ्तार - चकिया रेलवे ट्रैक उड़ाने के मामले में है आरोपी - 26 अप्रैल 2014 में हरपुर नाग रेलवे स्टेशन पर हुई थी घटना फ़ोटो- गिरफ्तार नक्सली के साथ पुलिस पदाधिकारी   पताही पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव में रविवार के दोपहर  बजे छापेमारी का एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार नक्सली उक्त गांव निवासी भूलेन पासवान है ,  ग्रिरफ्तार नक्सली बुलेन पासवान अपने नक्सली साथियों के साथ 26 अप्रैल 2014 में  चकिया रेलवे स्टेशन के समीप हरपुर नाग स्टेशन के समीप डायनामाइट विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उरा दिया था , जिसमे मालगाड़ी के कई डिब्बे छतिग्रस्त हो गए थे, पुलिस पूछताछ में ग्रिरफ्तार नक्सली ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है। साथ ही रेलवे ट्रैक उड़ाने में शामिल अपने कई सहयोगियों के नाम भी बताया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष गंगा दयाल ओझा  ने बताया कि पुलिस एवं एसएसबी के संयुक्त अभियान में नक्सली भूलेन पासवान को ग्रिरफ्तार किया गया है, उन्हीने बताया कि गिरफ्तार नक्सली अभी गुप् चुप तरिके से नक्सली संगठन को विस्तार करने में