Posts

Showing posts with the label #Corona#Virus#China#Islam

कोरोना वायरस का कहर बरपा तो संभल पाएगा भारत?

Image
सिन्धुवासिनी बीबीसी संवाददाता 29 फरवरी 2020 साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES "कोरोना वायरस अगर सभी देशों में नहीं तो ज़्यादातर देशों मे फैल सकता है." ये विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की हालिया चेतावनी है. फ़िलहाल अगर अंटार्कटिका को छोड़ दिया जाए तो कोरोना का संक्रमण सभी महाद्वीपों में फैल चुका है. चीन से उपजा यह वायरस अब ब्रिटेन, अमरीका, जापान, दक्षिण कोरिया, फ़िलीपींस, थाईलैंड, ईरान, नेपाल और पाकिस्तान जैसे कई देशों तक पहुंच चुका है. विज्ञापन ऐसे में भारत भी इसके ख़तरे से अछूता नहीं है. मगर दूसरे कई देशों में जहां कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता का माहौल देखा जा रहा है, वहीं भारत अब भी बेपरवाह नज़र आता है. भारत सरकार की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति के अनुसार अभी तक भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी बड़ा मामला सामने नहीं आया है. लेकिन सवाल यह है कि भारत बड़े मामले का इंतज़ार क्यों कर रहा है? अगर बड़े मामलों की पुष्टि हुई तो भारत का सरकारी स्वास्थ्य तंत्र इसके लिए कितना तैयार है? 'कोरोना का कहर बरपा तो संभ

#Corona_Virus की तबाही ! चीन-साउथ कोरिया, ईरान के बाद अब कहाँ की बारी ...?

Image
कोरोना पर बोले शी जिनपिंग- दिक़्क़तें बहुत झेलीं पर चीन हारता नहीं इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोरोना वायरस फैलने के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा के लिए अब तक की सबसे उच्चस्तरीय बैठक की है. जिनपिंग ने देश की शीर्ष सैन्य और स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि कोरोना वायरस देश के सामने सबसे गंभीर स्वास्थ्य संकट है और इससे उबरने के लिए सभी को दिन रात काम करना होगा. चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र माना जाने वाला अख़बार  ग्लोबल टाइम्स  के मुताबिक़ रविवार को हुई इस बैठक में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) से जुड़े एक लाख 70 हज़ार अधिकारी शामिल हुए. राष्ट्रपति जिनपिंग ने टेलिकॉन्फ्रेंस के ज़रिए अधिकारियों से बात की. चीनी विश्लेषकों के मुताबिक़ ये बैठक अभूतपूर्व है और इससे पता चलता है कि इस संकट को कितनी गंभीरता से लिया जा रहा है. null और ये भी पढ़ें कोरोना वायरस: सिंगापुर में खाली कराया गय