Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Russia banned to participate in Olympics and Football World Cup

रूस के ओलंपिक और फुटबॉल वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध

इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने रूस के सभी प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पर चार साल के लिए प्रतिबंधित लगा दिया है. इसका मतलब है कि रूस का झंडा और राष्ट्रगान टोक्यो में अगले साल होने वाले ओलंपिक और 2022 में क़तर में होने वाले फ़ुटबॉल विश्व कप में शामिल नहीं होगा. हालांकि, जो खिलाड़ी यह साबित कर पाएंगे कि वो डोपिंग कांड से बाहर रहे हैं वो एक तटस्थ झंडे के तले खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले पाएंगे. स्विट्ज़रलैंड के लुसाने में वाडा की कार्यकारी समिति की बैठक में एकमत से यह प्रस्ताव लिया गया है. वाडा का यह फ़ैसला रूस की डोपिंग रोधी एजेंसी (रुसाडा) के ग़ैर-संगत व्यवहार के बाद आया है. जनवरी 2019 में पाया गया था कि रुसाडा ने जांचकर्ताओं को दिए लेब डेटा में हेरफेर किए थे.