Posts

Showing posts with the label Electric Department Gaya_SBPDL

आखिर क्यों है बेरोजगारी ? || 6 फीडर की जगह सिर्फ 2 फीडर की बहाली || जनता को होती है परेशानी , फिर भी सरकार और विभाग करे मनमानी ।।

Image
मामला बेलागंज(Belaganj) PSS से जुड़े गांव और टोलों से जुड़ी है ।। जहां 4 दिनों से बिजली अनापूर्ति की समस्या से लोग जूझ रहे हैं ।। सरकार और विभाग कैसे है जिम्मेदार ? मीडिया रिपोर्ट (हिंदुस्तान गया 31.05.21) में कहा गया है कि बिजली विभाग खुद समस्या की शिकार है । जिसका निदान किये बगैर सही से बिजली आपूर्ति होना मुश्किल है । समस्या क्या है जानें बेलागंज पॉवर सब स्टेशन में 6फीडर हैं । हर एक फीडर पर एक आदमी की आवश्यकता है लेकिन जानकर हैरानी होगी कि 6 आदमी की बजाए सिर्फ 2 आदमी से काम चलाया जा रहा ।। जाहिर है 6 आदमी के काम को दो आदमी आखिर कैसे निपटाएंगे ? जिस देश में इतने पढ़े लिखे इंजीनियर की फौज हो , ITI किए लाखों बेरोजगार हों ।। वहां ऐसी दिक्कत सोभा नहीं देता । एक मामूली  बेलागंज फीडर में 4 बेरोजगार फीडर की रोजी रोटी पर सरकार कुंडली मार कर बैठी हुई है तो सोंचिये पूरे गया जिले में कितने फीडर होंगे ।। बिहार राज्य में कितने फीडर होंगे , और अगर देश स्तर पर सोंचिये सिर्फ एक फीडर के लेवल पर कितने लोगों को रोजगार से वंचित कर रखा गया है ।। तमाम महकमा की बात की जाए तो  करोड़ों लोगों की बेरोजगारी

#गया_Gaya :- बिजली समस्या से जुड़े मामलों के लिए इन नम्बरों पर कॉल कर सकते हैं

  बिजली समस्या के निदान के लिए एसबीपीडीसीएल ने शुरू किया 24X7 फ्यूज कॉल सेंटर, नंबर जारी एक वर्ष पहले शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने 24X7 फ्यूज कॉल सेंटर की स्थापना की है। इसके तहत गया व बोधगया में चार सेंटर बनाए गए है। इन सेंटरों में बिजली विभाग के कर्मी दिन तो दिन रात में भी अपने उपभोक्ताओं के कॉल को रिसीव करेंगे और उनकी बिजली संबंधी परेशानी को तुरंत करने के लिए बिजली मिस्त्रियों के स्कॉट दल को स्पॉट पर भेज समस्या का निदान कराएगें। इस पहल से शहर में बिजली से जुड़ी समस्या को लोग घर बैठे ही दूर करा सकेंगे। विद्युत अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि अक्सर शिकायतें होती थी कि रात में बिजली कर्मी फोन को रिसीव नहीं करते। अब इस सेंटर की स्थापना से उनकी यह शिकायतें दूर होगी। शहर में तीन व बोधगया में एक जगह इसका सेंटर होगा। गांधी मैदान के उपभोक्ता 9262595905 पर करें फोन गांधी मैदान पीएसएस से जुड़े मुहल्ले शिवपुरी कॉलोनी, करीमगंज, सिबली कॉलोनी, सेवानगर, गांधी मैदान, नगमतिया, स्वराजपुरी रोड, दुल्हिनगंज,मखलौटगंज, बनिय