Posts

Showing posts with the label Delhi violence: BBC reporters' eyes seen on police attitude

बीबीसी ने कहा हर सवाल जो उससे सीधे पूछा जाएगा उसका उचित जवाब मिलेगा

Image
इमेज स्रोत, REUTERS आयकर विभाग ने एक बयान जारी करके दावा किया है कि 'एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मीडिया कंपनी के दफ़्तरों' में सर्वे के बाद टैक्स का भुगतान करने में अनियमितताएँ पाई गई हैं. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन काम करने वाले सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेस की ओर से जारी एक पन्ने के बयान में बीबीसी का नाम कहीं नहीं लिखा गया है. बीबीसी ने कहा है कि ऐसे किसी भी आधिकारिक संदेश का उचित उत्तर दिया जाएगा जो उसे आयकर विभाग से प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त होगा. आयकर विभाग के इस दावे को केंद्रीय पत्र सूचना कार्यालय पीआईबी ने भी जारी किया था, इस बयान के बारे में माना जा रहा है कि यह बीबीसी में हुई जाँच के बारे में है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने तीन दिनों तक बीबीसी के दिल्ली-मुंबई स्थित दफ़्तरों में दस्तावेज़ों की पड़ताल की थी और बीबीसी के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की थी. छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें बीबीसी के भारतीय दफ़्तरों पर आयकर विभाग की तलाशी भारत में बीबीसी के दफ़्तरों में इनकम टैक्स की जाँच: अंतरराष्ट्रीय मीडिया की कवरेज बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ़

शरद पवार बोले- अमित शाह दिल्ली को सांप्रदायिक हिंसा से बचाने में नाकाम रहे

Image
  ANI Copyright: ANI एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कोल्हापुर में हुई पार्टी की रैली में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली की सुरक्षा करने में नाकाम रहे हैं. हाल ही में दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाक़े में हनुमान जयंती का जुलूस निकालते समय सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. पवार ने कहा, “कुछ दिनों पहले दिल्ली सांप्रदायिक तनाव में जल रही थी. दिल्ली को (मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल नियंत्रित करते हैं लेकिन पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है जिसे अमित शाह चलाते हैं. शहर को सांप्रदायिक दंगों से बचाने में अमित शाह नाकाम रहे हैं.” BBC Copyright: BBC “अगर दिल्ली में कुछ भी होता है तो उसका संदेश दुनिया को जाता है. दुनिया समझेगी कि दिल्ली में अशांति है.” उन्होंने कर्नाटक में सांप्रदायिक तनाव को लेकर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘अल्पसंख्यक समुदायों की दुकानों और दुकानदारों के नाम होर्डिंग पर लिखे गए और इन दुकानों से कुछ भी न ख़रीदने को कहा गया. बीजेपी जहां-जहां सत्ता में है उन राज्यों में ये एक आम तस्वीर है.’ पवार ने इस बात पर भी हैरत जताई कि भारत आने वाले दुनिया

दिल्ली दंगा: पीट-पीटकर राष्ट्रगान गवाने के मामले में पुलिस ने क्या किया?

Image
  पीयूष नागपाल बीबीसी संवाददाता 27 फ़रवरी 2021 पाँच युवक ज़मीन पर गिरे हुए दर्द में कराह रहे हैं, हाथ जोड़े गिड़गिड़ा रहे हैं और बख़्श दिए जाने की विनती कर रहे हैं लेकिन उन्हें डंडे से पीटने वाले उन्हें गालियाँ देते हुए 'जन गण मन' और 'वंदे मातरम' गाने के लिए कह रहे हैं. इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें इन युवकों को जो लोग क्रूरता से पीट रहे हैं और वे सब दिल्ली पुलिस की वर्दी में हैं. पिछले साल फ़रवरी में हुए दंगों के दौरान जिन मामलों की वजह से दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सबसे ज्यादा सवाल उठे हैं उनमें यह सबसे अहम मामला है. दिल्ली पुलिस ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि वे पुलिसकर्मी ही थे, दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा है कि उन पुलिसकर्मियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. छोड़िए Twitter पोस्ट, 1 पोस्ट Twitter समाप्त, 1 बुरी तरह पिटाई की वजह से इस मामले में फैज़ान की मौत हो गई और चार अन्य लोग बुरी तरह से ज़ख्मी हुए लेकिन आज एक साल बाद भी इस मामले की जाँच में कोई प्रगति नहीं हुई है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें दिल्ली दंगे