Posts

Showing posts with the label Earthquake in pakistan

कश्मीर, पंजाब और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके

Image
  12 फ़रवरी 2021 अपडेटेड एक घंटा पहले इमेज स्रोत, RAVINDER ROBIN/BBC कश्मीर से लेकर दिल्ली तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार रात को भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. कश्मीर से बीबीसी से सहयोगी पत्रकार माजिद जहांगीर ने कश्मीर में भूकंप के तेज़ झटके महसूस होने की पुष्टि की है. वहीं पंजाब से बीबीसी से सहयोगी पत्रकार रविंद्र सिंह रॉबिन ने कहा है कि पंजाब के कई इलाकों में भूकंप के झटके आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं. भारत, अफ़ग़ानिस्तान और अलावा पाकिस्तान के पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. नैशनल सेंटर ऑफ़ सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है और इसका केंद्र ताजिकिस्तान के नज़दीक है. इमेज स्रोत, SEISMO.GOV.IN इमेज स्रोत, SEISMO.GOV.IN वहीं अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे यूएसजीएस के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.9 है और इसका केंद्र ताजिकिस्तान से 35 किलोमीटर दूर मर्घोब के नज़दीक है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें मौसमः कड़ाके की ठंड के बीच अभी और कितना गिरेगा तापमान किसान आंदोलन: समय से पहले बातचीत के लिए क्यों

भूकंप से हिला पाकिस्तान, 19 की मौत, 50 घायल

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के कई शहरों में मंगलवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों के मुताबिक़ भूकंप के असर से पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में एक बच्ची समेत 19 लोगों की मौत की ख़बर है. क़रीब 300 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक़ भूकंप की तीव्रता 5.8 थी और इसका केंद्र पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम शहर से क़रीब पांच किलोमीटर दूर था. भूकंप के असर से पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के अलावा पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और कई शहरों से नुक़सान की ख़बर मिली है. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के मीरपुर ज़िले के एसपी इरफ़ान सलीम ने बताया है, "भूकंप के असर से चार लोगों की मौत हुई है. इनमें एक बच्ची शामिल है." null आपको ये भी रोचक लगेगा पाकिस्तानी सेना का विमान क्रैश, 18 की मौत सीरियाई विद्रोहियों को अब उनके गढ़ से बाहर निकाला गया इराक़: कर्बला