Posts

Showing posts with the label #Bihar_Gaya_Sherghati_Khandail_Cental_Bank_Of_India_CoronaVirus_Covid19

GayaNews|| #GayaCrimeNews ||Gaya Education News||

Image
 

Damage तार को केबल तार में बदलवाने के लिए बिजली डिपार्टमेंट के JEE को देखिये कितना तेल लगाना पड़ता है ?जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान

Image
मामला गया के शेरघाटी ब्लॉक और चेरकी पंचायत के तहत Khandail विलेज का है ।। JEE चेरकी सोनू कुमार को उनके ऑफिसियल नंबर पर कॉल कर कर के थक गया हूँ ।। डैमेज वायर की वजह कर किसी की जान गई तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होंगे ? पूरे बिहार में डैमेज वायर बदल गए मगर इस गांव में अब तक नहीं  ?  

#गया_Gaya :- बिजली समस्या से जुड़े मामलों के लिए इन नम्बरों पर कॉल कर सकते हैं

  बिजली समस्या के निदान के लिए एसबीपीडीसीएल ने शुरू किया 24X7 फ्यूज कॉल सेंटर, नंबर जारी एक वर्ष पहले शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने 24X7 फ्यूज कॉल सेंटर की स्थापना की है। इसके तहत गया व बोधगया में चार सेंटर बनाए गए है। इन सेंटरों में बिजली विभाग के कर्मी दिन तो दिन रात में भी अपने उपभोक्ताओं के कॉल को रिसीव करेंगे और उनकी बिजली संबंधी परेशानी को तुरंत करने के लिए बिजली मिस्त्रियों के स्कॉट दल को स्पॉट पर भेज समस्या का निदान कराएगें। इस पहल से शहर में बिजली से जुड़ी समस्या को लोग घर बैठे ही दूर करा सकेंगे। विद्युत अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि अक्सर शिकायतें होती थी कि रात में बिजली कर्मी फोन को रिसीव नहीं करते। अब इस सेंटर की स्थापना से उनकी यह शिकायतें दूर होगी। शहर में तीन व बोधगया में एक जगह इसका सेंटर होगा। गांधी मैदान के उपभोक्ता 9262595905 पर करें फोन गांधी मैदान पीएसएस से जुड़े मुहल्ले शिवपुरी कॉलोनी, करीमगंज, सिबली कॉलोनी, सेवानगर, गांधी मैदान, नगमतिया, स्वराजपुरी रोड, दुल्हिनगंज,मखलौटगंज, बनिय

#Gaya_Khandai_CBI ! #लावारिस_ATM...? लगता है इसकी कोई हाल चाल लेने वाला नहीं ।

Image
ये #ScreenShot सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का यह स्क्रीन शॉट उस वक़्त ली गई जब जब दूर दराज से पैसा निकालने के लिए इस ATM का प्रयोग किया जा रहा था। ऐसा कोई पहली बार नहीं , इस ब्रांच के कैंपस में इस यह ATM यूं ही अक्सर दगाबाजी कर लोगों का दिल तोड़ता रहता है , और लगता हैं यहां के प्रबंधक को मज़ा अता है । तभी तो इस ATM और इसके आउट ऑफ ऑर्डर रहने पर भी इसकी सूझ बूझ लेने की जहमत नहीं करता , वह भी इस कोरोना से उतपन्न संकट में भी ।। ऐसे इस मामले की सूचना कॉल कर आंचलिक प्रबंधक पटना को दे दी गई है । और वहां से आश्वासन भी मिला है कि उचित कार्रवाई की जा रही ।

#Corona_Virus ! April 2020 :- #Gaya के #Khandail #CBI के #Branch_Manager अपनी कुशलता से Social Distancing का पालन किस खूबसूरती से करा रहे देखा वीडियो में देखा जा सकता है ।

Image
#Bihar के #Khndail (Gaya) Central Bank of India गेट पर जुटी भीड़ का दृश्य है । यह बैंक गया जिला के Cherki_Sherghati Road में स्थित #Khandail  में है ।  भीड़ आखिर क्यों जुटी ? क्या जनता का काम तेजी से हो जाए, भीड़ नहीं जुटे इसके लिए प्रबंधन ने क्या प्रयास किये ? बैंक कितने बजे खुली और काम कितने बजे से होनी शुरू हुई ?