रिएलिटी चेक टीम बीबीसी न्यूज़ 27 मार्च 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है. लेकिन इसको फैलने से रोकने के लिए और इसके इलाज के लिए कई तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं. वायरस से बचने के लिए कई तरह की भ्रामक सलाहें लोगों को दी जा रही हैं. बीबीसी न्यूज़ ने इनमें से कुछ की पड़ताल की. पेपर कप में चाय पीना "किसे पता था कि इस वारयस को रोकने में सबसे बड़ी भूमिका चाय निभाएगा." सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे किए जा रहे हैं कि चाय का कप इस वायरस पर लगाम लगा सकता है. null और ये भी पढ़ें कोरोना वायरस: डर के माहौल में दवाओं की ख़रीदारी क्यों बढ़ी? कोरोना: अफ़वाहों के वायरस से जूझता पॉल्ट्री कारोबार कोरोना वायरस को लेकर अमरीका में भी दहशत क्या लहसुन खाने से ख़त्म हो जाता है कोरोना वायरस? null. इन दावों में चीन