Posts

Showing posts with the label बिहार के नए नगर निगम|| नगर परिषद एवं नगर पंचयय

जानिए बिहार के नए नगर निगम , ,नगर परिषद एवं नगर पंचायतों को

Image
  नीतीश सरकार ने 5 नए नगर निगम बनाने की दी मंजूरी, 103 नए नगर पंचायत को भी हरी झंडी- देखें लिस्ट Advertisement   देश   Reported by  मनीष कुमार , Edited by  प्रमोद कुमार प्रवीण आज संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में जिन पांच नगर परिषदों को अपग्रेड कर नगर निगम में बदलने की मंजूरी दी गई है उनमें सासाराम, बेतिया मोतीहारी, मधुबनी और समस्तीपुर शामिल हैं. अब ये सभी नगर परिषद नगर निगम कहलाएंगे. Updated : December 26, 2020 16:35 IST बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार. खास बातें बिहार में पांच नगर परिषद बनेंगे नगर निगम, कैबिनेट की मुहर कैबिनेट बैठक में 103 नए नगर पंचायत के निर्माण को मंजूरी 32 नगर पंचायतों को नगर परिषद में अपग्रेडेशन की भी मंजूरी पटना:  बिहार  की  नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  सरकार ने आज की कैबिनेट बैठक में 103 नए नगर पंचायत का निर्माण, 8 नए नगर परिषद का निर्माण तथा 32 नगर पंचायत का नगर परिषद में अपग्रेडेशन को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही 12 नगर निकायों के विस्तारीकरण तथा 5 नगर परिषद को नगर निगम के रुप में अपग्रेडेशन को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है. आज संपन्न