राज कुंद्रा पोर्न फ़िल्म बनाने के आरोप में गिरफ़्तार
कारोबारी राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफ़िक फ़िल्में बनाने और उसे किसी ऐप के ज़रिए मुहैया कराने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच के पास फरवरी, 2021 में एक मामला दर्ज हुआ था. इस मामले की जांच के दौरान सोमवार को राज कुंद्रा को गिरफ़्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि मामले में राज कुंद्रा के शामिल होने के पर्याप्त सबूत हैं. पुलिस ने अपने बयान में यह भी कहा कि मामले की जांच अभी जारी है. अब तक राज कुंद्रा के परिवार और उनकी पत्नी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को मंगलवार को अदालत में पेश किया और कोर्ट ने उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. स्टोरी: टीम बीबीसी आवाज़: विशाल शुक्ला वीडियो एडिटिंग: मनीष जालुई (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक , ट्विटर , इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)