Posts

Showing posts with the label #AMU_LockDown_Contribution_Of_AMU's Students

#लॉकडाउन में विरोध की आवाज़ दबाने की कोशिश ।। केवल न्याय ही न हो न्याय होते हुए दिखना भी चाहिए ।। भारत अपनी लोकतांत्रिक पहचान खोने की कगार पर :- एक रिपोर्ट

Image

देश वासियों इस #LockDown और मुसीबत की घड़ी में #AMU के इस मानवीय कारनामें को भूल मत जाना ।

Image
News18 Hindi |  March 28, 2020, 1:38 PM IST Lockdown के बीच सामने आईं AMU के छात्रों की यह तस्वीरें नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान हो चुका है. भारतीय सेना (Indian Army) से लेकर रेलवे (Indian Railway) और दूसरे संस्थान किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हो चुके हैं या खुद को तैयार करने में लगे हुए हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्र भी ऐसी ही एक तस्वीर पेश कर रहे हैं. एएमयू के कुछ छात्र गांवों में जाकर, या जिन छात्रों के गांव में आलू की खेती होती है वहां से गाड़ी में भरकर आलू के पैकेट ला रहे हैं. शेरवानी गंदी भी हो सकती है यह फिक्र किए बिना 50-50 किलो के पैकेट खुद ही लोड-अनलोड भी कर रहे हैं. गांवों से थोक में आलू लाने के बाद फिर हॉस्टल की मैस में इस तरह से 5-5 किलो के पैकेट बनाए जा रहे हैं. कौन, किस ग्रुप से ताल्लुक रखता है यह सोचे बिना हर एक छात्र इस काम में हाथ बंटा रहा है. विज्ञापन काम पैकेट बनाने का हो या गाड़ी में से सामान उतारने का, हर जगह ऐहतियात बरती