Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #Corona_Hindu_Muslim_WardAhmadabad_Gujrat

कोरोना वायरस: धर्म के आधार पर बंटा अहमदाबाद अस्पताल का कोविड वार्ड - प्रेस रिव्यू

इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES भारत में कोरोनावायरस के मामले 11439 कुल मामले 1306 जो स्वस्थ हुए 377 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 9: 56 IST को अपडेट किया गया अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में कोविड 19 के मरीज़ों के लिए 12 सौ बेड तैयार किये गए हैं. यूं तो ये सभी बेड कोविड 19 के मरीज़ों के लिए तैयार किये गए हैं लेकिन कोरोना मरीज़ों के लिए तैयार किये गए बेड्स को आस्था के आधार पर बांट दिया गया है. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़ , चिकित्सा अदीक्षक डॉ. गुणवंत एच राठौड़ का कहना है कि हिंदू मरीज़ों के लिए अलग वार्ड और मुस्लिम मरीज़ों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था राज्य सरकार के आदेश के आधार पर की गई हैं. लेकिन राज्य के उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने ऐसी किसी भी तरह की बात की जानकारी से इनकार किया है. इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES अख़बार डॉ. राठौड़ के हवाले से लिखता है, "आमतौ...