वीके सिंह का बयान पर चीन || फ़ारूक़ी रिहा हुए, लेकिन चार अभी भी जेल में || सरकार की बात न मानने पर ट्विटर को झेलने पड़ सकते हैं मुक़दमे
चीन ने वीके सिंह के बयान की आड़ में भारत पर साधा निशाना - प्रेस रिव्यू 9 फ़रवरी 2021, 08:01 IST इमेज स्रोत, GREG BAKER/GETTY IMAGE चीन ने केंद्रीय मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह के एक बयान को आधार बनाते हुए भारत पर निशाना साधा है. चीन का कहना है कि भारत बार-बार एलएसी का उल्लंघन कर रहा है और इससे सीमा पर टकराव की स्थिति पैदा हो रही है. चीन के विदेश मंत्री के प्रवक्ता वांग वेन्बिन ने वीके सिंह के बयान को भारत की ओर 'अनजाने में स्वीकार' कर लेने वाले बताया है. चीनी विदेश मंत्री के प्रवक्ता ने कहा "हम भारत से आग्रह करते हैं कि दोनों देश आपसी सहमति से जिस समझौते पर पहुँचे हैं उसे ईमानदारी से लागू करें और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए कदम उठाएं." ख़बरों के अनुसार, मदुरै में वीके सिंह ने एक बयान में कहा था- "आप लोग जानते नहीं है कि हमने कितनी बार अतिक्रमण किया है. मैं आपको आश्वस्त करता हूँ, अगर चीन ने 10 बार अतिक्रमण किया है, तो हमने कम से कम 50 बार किया होगा." छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें मुनव्वर फ़ारूक़ी की रिहाई सु