Posts

Showing posts with the label Bihar वर्चुअल रैली Virtual Rally Rjd Congress Bjp

वर्चुअल रैली पर बिहार में छिड़ा है सियासी घमासान

Image
वर्चुअल’ रैली से सच्चाई को छिपाना चाहती भाजपा, राजद थाली पीटकर पोल खोलेगी: तेजस्वी पटना, हिन्दुस्तान टीम, Last Modified: Wed, Jun 03 2020. 14:45 IST     नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा ‘वर्चुअल’ रैली के ढोंग से ज़मीन की सच्चाई को छिपाना चाहती है। लेकिन राजद थाली पीटकर उसकी पोल खोल देगा।  उन्होंने कहा है कि इस विपदा में सरकार ने किसान, मज़दूर और भूखे की थाली खाली रखी है। वह इसी सच्चाई को छुपाने की कोशिश कर रहे है। इसलिए इनकी असंवेदनहीनता के प्रतिकार में 7 जून को राजद थाली-कटोरा बजा के सरकार को जगाने का काम करेगा। फेसबुक, ट्विटर व नमो एप पर अमित शाह को सुनेंगे भाजपाई बिहार भाजपा गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली को सफल बनाने में जुट गई है। फेसबुक, ट्वीटर के अलावा नमो एप से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की तैयारी है। प्रदेश से लेकर जिला व मंडल के साथ ही बूथ स्तरीय सभी नेता इस रैली को सुनेंगे। पार्टी का दावा है कि एक लाख से अधिक लोग इस रैली में शामिल होंगे। पार्टी नेताओं के अलावा सीमित संख्या में आम लोगों को भी इस रैली से जोड़ने की रणनीति पर काम