Posts

Showing posts with the label #CAA #NRC#NPR#Protest#FIR #Registered#Sumaiya_Rana#Fauzia Rana#D/O ManauwarRana

उत्तर प्रदेश: शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर गोलीबारीः क्या है पूरा मामला?

Image
  दिलनवाज़ पाशा बीबीसी संवाददाता इमेज स्रोत, FACEBOOK/SOCIAL MEDIA इमेज कैप्शन, तबरेज़ राणा उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुलिस मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज़ राणा की तलाश कर रही है. तबरेज़ पर आरोप है कि उन्होंने अपने ऊपर जानलेवा हमला करवाकर अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने की साज़िश रची. रायबरेली के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बीबीसी से कहा, "तबरेज़ की गिरफ़्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं." वहीं मुनव्वर राणा के परिवार का कहना है कि 'तबरेज़ को फंसाया जा रहा है और पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ झूठे सबूत गढ़े हैं.' इमेज स्रोत, अनुभव स्वरूप यादव क्या है पूरा मामला 28 जून को रायबरेली में एक पेट्रोल पंप के पास तबरेज़ राणा की गाड़ी पर गोलियां चलाईं गईं थी. तबरेज़ राणा ने अपने चाचा और चचेरे भाई पर जानलेवा हमला करवाने के आरोप लगाए थे. विज्ञापन बाद में पुलिस ने गोली चलाने वाले युवकों को गिरफ़्तार करके दावा किया कि तबरेज़ ने ख़ुद ही अपने ऊपर गोलियां चलवाईं थीं. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें मधुबनी हत्याकांड के बाद बिहार की राजनीति में जाति का उबाल ऑनर क

क्या CAA पर स्टे नहीं लगा सकता था सुप्रीम कोर्ट?

Image
ज़ुबैर अहमद बीबीसी संवाददाता, नई दिल्ली इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES Image caption सांकेतिक तस्वीर बुधवार को देशभर में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) से जुड़ी 144 याचिकाओं पर सुनवाई हुई जिसके बाद अदालत ने कहा कि 'सीएए पर बिना सुनवाई के रोक नहीं लगाई जा सकती'. सीएए के ख़िलाफ़ कोर्ट में 141 याचिकाएं दायर की गयी थीं, जबकि इसके पक्ष में तीन. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर वो संवैधानिक पीठ बनाएंगे तो वही पीठ अंतरिम आदेश देगी. पर इस क़ानून को लेकर लोगों में जो बेचैनी और विरोध है, उसे देखते हुए क्या सुप्रीम कोर्ट इस क़ानून के लागू किए जाने पर स्टे नहीं लगा सकता था? इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES इस बारे में संविधान विशेषज्ञ और हैदराबाद की नालसार लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर फ़ैज़ान मुस्तफ़ा ने कहा कि देश में मची अफ़रा-तफ़री को देखते हुए बेहतर तो ये होता कि ख़ुद सरकार ही अदालत से यह क