Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Garmi || Loo || Heat wave

गर्मी बढ़ने से बढ़े डायरिया व बुखार के मरीज: बच्चों में उल्टी-डायरिया के साथ मुंह सूखने और बुखार की समस्या, बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं अस्पताल

  वरिष्ठ संवाददाता , पूर्णिया   Swati Kumari Last Modified: Wed, 27 Apr 2022 8:47 AM     तामपान चढ़ने के साथ ही बढ़ रही गर्मी से आम लोग परेशान हैं। परेशानी का आलम यह है कि अत्यधिक गर्मी की वजह से सदर अस्पताल के आउटडोर में रोगियों की संख्या में अचानक इजाफा हो गया है। लोगों को सर में दर्द, बुखार और डिहाइड्रेशन की सामान्य बताया जा रहा है। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के आउटडोर में मेडिकल वार्ड और बच्चा वार्ड में रोगियों की अत्यधिक भीड़ है। बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम प्रकाश बताते हैं कि बढ़ती इस गर्मी में लोग बुखार और डिहाइड्रेशन की परेशानी से ग्रसित हो जाते हैं। अत्यधिक गर्मी की चपेट में ज्यादातर लोगों को बुखार की परेशानियां जाती है। बच्चों में डिहाइड्रेशन की शिकायत रहती है। उन्होंने बताया कि बच्चा वार्ड में भी 10 बच्चे भर्ती हैं जिनमें पांच बच्चों में डिहाइड्रेशन की परेशानी है। ऐसे में गर्मी से बचाव जरूरी है। खासकर बच्चों को इस गर्मी से बचाए रखने की जरूरत है। चिकित्सक बताते हैं कि घरों से निकलने के दरम्यान छाते का जरूर जरूर प्रयोग करना चाहिए ताकि गर्मी से बचा ज...