Posts
Showing posts with the label पालघर महाराष्ट्र मॉब लींचिंग
दिमाग मे जहर भरने वाले लोगों और पत्रकारों से होशियार रहें ।
- Get link
- Other Apps
#Palghar कांड । मुसलमानों का चोला उतारने के चक्कर में खुद का चोला उतर गया । निर्दोषों को कब तक बदनाम करोगे ?
- Get link
- Other Apps
पालघर लींचिंग । क्या वहां मुसलमान रहते हैं । अगर नहीं तो फिर इस घटना को संप्रादायिक ऐंगल देने वालों के खिलाफ कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है ?
- Get link
- Other Apps
पालघर लिंचिंग: पालघर के जिस गांव में साधुओं की हत्या हुई वहां मुसलमान रहते हैं?-फ़ैक्ट चेक कीर्ति दुबे बीबीसी संवाददाता इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES महाराष्ट्र के पालघर के गढ़चिंचले गांव में 16 अप्रैल को हुई साधुओं की मॉबलिंचिंग का वीडिया ख़ूब वायरल हुआ. साथ ही इस घटना को संप्रादायिक रंग देने की कोशिश भी की गई. गुरुवार की देर रात को भीड़ ने तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी जिसमें दो साधुओं की पहचान 70 साल के महाराज कल्पवृक्षगिरी, 35 साल के सुशील गिरी महाराज और एक उनके ड्राइवर नीलेश तेलगाने के तौर पर गई है. पालघर पुलिस ने इस मामले में 110 लोगों की गिरफ़्तारी की है, जिसमें से 9 लोग नाबालिग़ हैं. मामले में दो पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है. विज्ञापन इस घटना के वीडियो के कई छोट-छोटे हिस्से वायरल हुए हैं. जिसमें साधु रोते हुए हाथ जोड़कर भीड़ के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं लेकिन भीड़, जिसके हाथ में डंडे हैं वो साधुओं पर हमला बोल देती है. इन
पाल घर घटना कोई साम्प्रदायिक मामला नहीं |अफवाहों से रहें होशियार | ये गंदी सियासत पहली बार थोड़े ही हो रहा , नीचे के लिंक पर क्लिक कर जानें हक़ीक़त ।
- Get link
- Other Apps