Posts

Showing posts with the label #BiharबिहारBroadcastingब्राडकास्टिंग

विनोद दुआ पर बीजेपी प्रवक्ता ने एफ़आईआर दर्ज कराई

Image
 दुआ बोले- 'मेरा ट्रैक रिकॉर्ड सब के सामने'  पोस्ट को शेयर करें Facebook      पोस्ट को शेयर करें WhatsApp      पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट FACEBOOK जाने-माने पत्रकार विनोद दुआ पर बीजेपी के प्रवक्ता नवीन कुमार की शिकायत पर दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने एफ़आईआर दर्ज किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने विनोद दुआ पर यूट्यूब चैनल एचडब्लू न्यूज़ पर फ़ेक न्यूज़ की मार्केटिंग करने का आरोप लगाया है. यह एफ़आईआर चार जून को दिल्ली के लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. बीजेपी प्रवक्ता ने उनके ऊपर आरोप लगाया है कि उन्होंने दिल्ली दंगों जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सोच-समझकर अफ़वाह और ग़लत सूचना फैलाने का काम किया है. एफ़आईआर की कॉपी में कहा गया है कि कोरोना की वजह से पैदा हुए इस संकट काल में सोशल मीडिया के माध्यम से अफ़वाहें फैलाने और ग़लत सूचनाओं के देने से समाज में अलग-अलग समुदाओं के लोगों के बीच वैमन्यस और घृणा का भाव बढ़ रहा है. विनोद दुआ के ऊपर आईपीसी की धारा 290 (लोगों के बीच अशांति पैदा करना), 505 (समाज में अशांति पैदा करने वाला बयान दे