Posts

Showing posts with the label CoronaVirus@Russia

रूस का दावा, कोविड मरीज़ों पर स्पुतनिक वी 92% तक कारगर

  रूस ने दावा किया है कि अंतरिम परीक्षण से जो परिणाम सामने आए हैं उनके अनुसार स्पुतनिक वी वैक्सीन कोरोना संक्रमण से लोगों की रक्षा करने में 92 फ़ीसद तक प्रभावी है. फ़ाइनेंशियल एक्सप्रेस  की ख़बर के मुताबिक़, रूस के सॉवरेन हेल्थ फ़ंड ने बुधवार को यह जानकारी दी. स्पुतनिक वी की मार्केटिंग करने वाली कंपनी रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड ने कहा कि अंतरिम नतीजे 16 हज़ार लोगों पर ट्रायल के डाटा पर आधारित है जिन्हें दो डोज़ वाली वैक्सीन के दो शॉट दिए गए. ट्रायल में शामिल 20 प्रतिभागियों में कोविड-19 के लक्षण आने के बाद ट्रायल का आकलन किया गया. रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड ने बयान जारी करके कहा है कि ट्रायल और छह महीने के लिए जारी रहेगा और उसके बाद जो डाटा सामने आएंगे उन्हें रिव्यू के बाद प्रकाशित किया जाएगा. ( बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप  यहां क्लिक  कर सकते हैं. आप हमें  फ़ेसबुक ,  ट्विटर ,  इंस्टाग्राम  और  यूट्यूब  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

#CoronaVirus :- क्या पुतिन ने भी की ट्रंप वाली 'ग़लती'?

Copyright: Getty Image दुनिया की एक और ताक़त कोरोना वायरस की चपेट में बुरी तरह से आ चुका है. दुनिया की तीन बड़ी ताक़तें कोरोना वायरस की चपेट में बारी-बारी से आईं. चीन से कोरोना वायरस के संक्रमण शुरुआत हुई और अमरीका में 83 हज़ार लोगों की जान ले चुका है. अब रूस इसकी चपेट में है. कोरोना वायरस के कारण चीन की वैश्विक छवि बुरी तरह से प्रभावित हुई और अमरीका में पिछले एक महीने से हर दिन सैकड़ों लाशें क़ब्रिस्तान पहुंच रही हैं. मार्च महीने में रूस में संक्रमण के कम मामले आने के बाद अब यहां तेज़ी से लोग संक्रमित हो रहे हैं. संक्रमण दर के मामले में रूस दूसरे नंबर पर आ गया है. कहा जा रहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की तरह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी कोरोना की गंभीरता को कमतर आँका. 18 मार्च को राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं. पुतिन ने यह भी कहा था कि रूस इस मामले में बाक़ी देशों की तुलना में बहुत अच्छी स्थिति में है. उसके बाद से रूस में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते गए. रूस में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद दो लाख 20 हज़ार से भी ज़