पुलवामा हमले के शहीद बीजेपी के लिए महज़ चुनावी मुद्दा: कांग्रेस
27 फरवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट REUTERS कांग्रेस ने पुलवामा हमला मामले से जुड़ी एक lख़बर को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. पुलवामा हमले की साज़िश रचने के एक अभियुक्त को ज़मानत मिलने की ख़बर शेयर करते हुए कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. इसमें कहा गया है कि 'एनआईए की अक्षमता के कारण पुलवामा के अभियुक्त को ज़मानत मिलना दिखाता है कि आतंकी ख़तरों को लेकर सरकार की कितनी गंभीर है.' आगे लिखा है, "पुलवामा के शहीद बीजेपी के लिए महज चुनावी मुद्दा थे, उनके परिवार सरकार के लिए मायने नहीं रखते." इमेज कॉपीराइट @INCIndia @INCINDIA ख़बर के मुताबिक़, कोर्ट ने यह ज़मानत इसलिए दी क्योंकि मामले की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) तय समय पर आरोपपत्र दाख़िल नहीं कर पाई. null और ये भी पढ़ें ऋषभ पंत को टीम में जगह क्यों नहीं मिल रही? अंडर-19 वर्ल्ड कप फ़ाइनल: भारत के लिए बांग्ला