Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #UP उप्र

जरूर देखें पूरा वीडियो ......

 

यूपी पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी ...

 

UP की एक महिला टीचर जिनकी चर्चा पूरे देश में , आखिर वजह क्या है ?

 

चौंकाने वाला खबर || क्या यह खबर सही है ?

 

ज़रूर जानें ....

 

Ab tak ki badi Khabrein

 

यूपी: गोरखपुर पुलिस को मुसलमानों पर लगा देशद्रोह का केस क्यों वापस लेना पड़ेगा?

  अनंत झणाणे बीबीसी हिंदी के लिए 3 घंटे पहले इमेज स्रोत, RASHAD LARI/BBC उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ माने जाने वाले गोरखपुर के चौरी चौरा में चार मुसलमानों पर एक विवादित झंडे को लेकर देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज किया गया था. बीते 10 नवंबर को हिंदूवादी संगठनों की दी गयी तहरीर पर यह मुक़दमा दर्ज किया गया था. हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों की भीड़ मुस्लिम परिवारों के घर पहुंची थी और वहां एक घर पर लगे झंडे को पाकिस्तानी बता कर देशद्रोह की कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने देशद्रोह की धारा में एफ़आईएआर दर्ज की और चार लोगों को नामजद किया. गुरुग्राम में आठ जगहों पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज़, प्रशासन ने अनुमति वापस ली मुसलमानों के लिए क्यों ख़ास है जुमे की नमाज़ अब जांच के बाद गोरखपुर पुलिस ने कहा है कि झंडा पाकिस्तानी नहीं बल्कि इस्लामिक था और देशद्रोह का मुक़दमा वापस होगा. लेकिन जिन परिवारों पर देशद्रोह का आरोप लगा वो लोग कह रहे हैं कि मोहल्ले में कोई उनसे अब बात तक नहीं कर रहा है क्योंकि सब उन्हें देशद्रोही समझ बैठे हैं. तीन आरोपी अब्दुल कलाम कुरैशी और उनके दो बेटों आसिफ़ और आर...

यूपी के बिजनौर में खो-खो खिलाड़ी की बर्बर हत्या, बलात्कार की आशंका

  शहबाज़ अनवर बिजनौर से, बीबीसी हिंदी के लिए 12 सितंबर 2021 अपडेटेड 57 मिनट पहले इमेज स्रोत, FAMILY PICTURES उत्तर प्रदेश के बिजनौर रेलवे स्टेशन पर बीते शुक्रवार को दोपहर दो बजे के आस-पास एक युवती का शव पाया गया. युवती की पहचान रेलवे स्टेशन के पास ही सर्वोदय कॉलोनी में रहने वाली और राष्ट्रीय स्तर पर खो-खो खिलाड़ी रहीं 24 साल की बबली रानी के तौर पर की गई. बबली की बड़ी बहन ललिता बताती हैं, "मेरी बहन शुक्रवार सुबह 11:40 पर घर से निकली थी लेकिन बाद में उसका शव रेल पटरी पर पड़े होने की सूचना मिली." घटना की सूचना के बाद जीआरपी एसपी अपर्णा गुप्ता भी मौके पर पहुंची थीं. अपर्णा गुप्ता ने बताया, "शव का पोस्टमार्टम हमने करा दिया है. बलात्कार की रिपोर्ट के बारे में अभी मेरे पास जानकारी नहीं है." "परिजनों ने बबली के साथ बलात्कार की आशंका व्यक्त की थी. ऐसे में उनकी शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज किया गया है. बलात्कार की रिपोर्ट भी दर्ज की गई है. यह मामला सिविल पुलिस को ट्रांसफ़र किया जा रहा है." छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें 9/11 को वर्ल्ड ट्रेड स...