वर्ल्ड कप 2019: टीम इंडिया वनडे में पाकिस्तान पर कैसे हावी हुई
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES तारीख़ 18 अप्रैल 1986, स्थान- शारजाह मुक़ाबला- भारत बनाम पाकिस्तान भारत और उसके परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुक़ाबले की बात हो और इस मैच का जिक्र ना आए, ऐसा शायद ही हो. ऑस्ट्रल-एशिया कप के इस फ़ाइनल मुक़ाबले में आख़िरी गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए चार रन चाहिए थे और उसके नौ विकेट पैवेलियन लौट चुके थे. गेंद भारत के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ चेतन शर्मा के हाथों में थी और उनके सामने थे 110 रनों पर धुआँधार पारी खेल रहे धाकड़ जावेद मियांदाद. चेतन शर्मा के हाथों से छूटी गेंद पर मियांदाद ऐसे टूटे जैसे शेर अपने शिकार पर टूटता है और इस फुल टॉस गेंद पर उन्होंने जो करारा शॉट मारा वो इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज है. मियांदाद ने अपनी जीवनी 'कटिंग एज: माई ऑटोबायोग्राफ़ी' में भी इस छक्के का जिक्र किया है. मियांदाद ने लिखा, "मैं जानता था कि वह (चेतन शर्मा) यॉर्कर डालने की कोशिश करेंगे, इसलिए मैंने क्रीज़