पठान': कश्मीर के किसी सिनेमा हॉल में 33 सालों बाद पहली बार लगा हाउसफ़ुल का बोर्ड
माजिद जहांगीर बीबीसी हिंदी के लिए, श्रीनगर से Majid Jahangir/BBC Copyright: Majid Jahangir/BBC शाहरुख़ ख़ान की बुधवार को रिलीज़ हुई फ़िल्म 'पठान' श्रीनगर में भी दिखाई जा रही है. इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों में वहां काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है. इसका नतीज़ा यह हुआ कि सिनेमा हॉल के बाहर 'हाउसफ़ुल' का बोर्ड टांगना पड़ा है. 1990 में कश्मीर घाटी के अशांत होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. ABID BHAT Copyright: ABID BHAT विकास धर Image caption: विकास धर मंज़ूर राजा ने क़रीब 60 किलोमीटर का सफ़र तय कर के 'पठान' देखी है. इसे देखने के बाद बहुत ज़्यादा ख़ुश नज़र आए. उन्होंने कहा, ''मैं दक्षिण कश्मीर से 60 किलोमीटर चलकर यह फ़िल्म देखने श्रीनगर आया. मैंने जितनी उम्मीद की थी यह फ़िल्म उससे कहीं ज़्यादा अच्छी लगी. शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान को एक साथ देखकर बहुत 'बिंदास' लगा. सलमान ख़ान की इंट्री ने दिल को ख़ुश कर दिया." Majid Jahangir/BBC Copyright: Majid Jahangir/BBC उनका ये भी कहना था कि कश्मीर अब आगे बढ़ रहा है. मंज़ूर बताते हैं कि कश्मीर में सिनेमा हॉल बंद ह