सुशासन की सड़क #State_Bihar_District_Gaya_Block_Sherghati_Panchayat_Bela_Village_Baniya_Baraun
#Bihar ! नीतीश कुमार कहते हैं बिहार में सुशासन की सरकार है, मगर #Bihar के #Gaya जिला के #Sherghati प्रखंड के बेला पंचायत के बनिया बरौन गांव से जो वीडियो आई है,वह सुशासन को शर्मसार करने के लिए काफी है और हालात यह बताता है कि #बिहार में #नीतीश_कुमार की अगुवाई में चल रहा #NDA सरकार का जंगल राज । जनता पूछ रही आखिर कहां है सुशासन की सरकार ? ऐसा नहीं के गामीणों ने अपने स्तर से कुछ नहीं किया , उन्हों 2.7.2019 को BDO शेरघाटी को पत्र लिख कर बदहाल सड़क और उससे होने वाले स्कूली बच्चों_लड़कियों और महिलाओं के परेशानियों से भी अवगत कराया।मगर नतीजा सामने है । देखें सुशासन की पोल खुलती यह वीडियो ।☺️😢 नीचे देख सकते हैं ग्रामीणों के द्वारा लिखी गई BDO_Sherghati के पत्र की फ़ोटो ।