बिहार सुशासन की तस्वीर ! ये विधुतीकरण किसे फायदा पहुंचाने के लिए कराया गया ?

ये तस्वीर गया जिला के शेरघाटी प्रखंड के चेरकी पंचायत के Khandail गांव की है ।
Khandail के जयपुर रोड में सरकार ने विधुतीकरण सालों साल पहले कराए मगर आज तक इस में विधुतीकरण का फायदा आम लोगों को नहीं हुआ । सवाल पैदा होता है कि जब सरकार को इससे आम जनता को फायदा नहीं पहुंचना था तो करोड़ों रुपए खर्च कर विधुतीकरण किसे फायदा पहुंचाने के लिए कराया गया । 
इधर सूत्रों की मानें तो गांव वाले इस मामले को  बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के  अध्यक्ष को पत्र लिख कर इस मामले की जांच कराने की तैयारी में हैं । 



Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory