*माननीय उच्च न्यायालय ने एएमयू प्रकरण मैं पुलिस की भूमिका की जांच करने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को दिशा निर्देश जारी किए*
अलीगढअस मुस्लिम यूनिवर्सिटी हिंसा (दिनांक 15दिसम्बर 2019) मामले में माननीय उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को मामले की जांच कर 5 हफ्तों के भीतर रिपोर्ट पेश करने के लिये निर्देश जारी करते हुवे अगली तारीख 17 फरवरी लगा दी है। एएमयू कोर्दिनेशन कमेटी की लीगल टीम ने अल्लाहाबाद पोहँच कर माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दायर करते हुए 15 दिसम्बर के प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर ज़िला प्रशासन, पैरामिलिट्री फोर्सेस और एएमयू प्रशासन कीआ भूमिका तय करने की प्रार्थना करते हुवे रिट पिटीशन दाखिल की है जिसपर सुनवाई कल एवं परसों होने की सम्भावना है। बाक़ी 2 रिट पिटीशनें जो मोहम्मद अमान और छात्र संघ के पूर्व अधियक्ष, सलमान इम्तियाज़ की तरफ से दाखिल की गयीं हैं, की सुनवाई करते हुवे माननीय उच्च न्यायालय ने यह आदेश जारी किया है। एएमयू कोआर्डिनेशन कमेटी की तरफ से यह केस एडवोकेट फरमान नक़वी, एडवोकेट असद हयात और एडवोकेट फैज़ान अहमद अलाहाबाद हाई कोर्ट में देख रहे हैं। उधर, मुंबई के अधिवक्ता श्री अजय कुमार द्वारा ईमेल के जरिये भेजे गए पत्र का स्वतः संज्ञान लेते हुए उसे जनहित याचिका के रूप में स्वीक