Posts

Showing posts with the label बच्चे रोते क्यों ?

शिशुओं में कॉलिक (उदरशूल) || बच्चे की रोने की वजह ||

Image
  शिशुओं में कॉलिक (उदरशूल)       Studio Memoir for BabyCenter In this article कॉलिक (उदरशूल) क्या है? मुझे शिशु में कॉलिक होने का कैसे पता चल सकता है? क्या मुझे शिशु को डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए? मेरा शिशु इतना ज्यादा क्यों रोता है? यदि मैं शिशु को स्तनपान करा रही हूं, तो क्या मेरे आहार की वजह से शिशु को कॉलिक हो सकता है? मैं कॉलिक से ग्रस्त अपने शिशु को शांत कैसे करा सकती हूं? कॉलिक के लिए पारंपरिक उपचार क्या हैं? क्या उदरशूल नुकसानदेह है? कॉलिक (उदरशूल) क्या है? स्वस्थ शिशु जब अत्याधिक व अनियंत्रित ठंग से रोए और कोशिशों के बाद भी शांत न हो, तो इसे कॉलिक (उदरशूल) कहा जाता है। वैसे तो सभी बच्चे रोते हैं। मगर इसे अत्याधिक रोना तब माना जाता है, जब वह एक दिन में तीन घंटे तक रोए और ऐसा कम से एक सप्ताह में तीन बार हो, और कम से कम तीन हफ्तों तक चले। इस तरह के रोने को निरंतर रोना (पर्सिसटेंट क्राइंग), समस्यात्मक रोना (प्रॉब्लम क्राइंग) या फिर 'पर्पल क्राइंग' की अवधि का एक हिस्सा भी कहा जाता है। आप चाहे इसे कोई भी नाम दें, शिशु का अत्याधिक रोना परेशान करने वाला हो सकता है। कई घंटों