गोदी मीडिया की इन खबरों ने भारत की जनता को परेशान कर दिया है। लोग बेचैन हैं कि जब मीडिया ही इस तरह की रिपोर्टिंग कर रहा है तो वे इन ख़बरों को सही माने या ग़लत।
आधा पाकिस्तान तबाह, पाकिस्तान में घुस गया भारत। 8 मई की रात प्रसारित की गई गोदी मीडिया की इन खबरों ने भारत की जनता को परेशान कर दिया है। लोग बेचैन हैं कि जब मीडिया ही इस तरह की रिपोर्टिंग कर रहा है तो वे इन ख़बरों को सही माने या ग़लत। भारत सरकार के किसी भी विभाग ने इस तरह की बातों की पुष्टि नहीं की है लेकिन आठ मई की शाम से कराची के तबाह हो जाने और भारतीय सेना के पाकिस्तान में घुस जाने की ख़बरें चलने लगीं। आखिर सरकार गोदी मीडिया के ख़िलाफ़ एक्शन क्यों नहीं लेती है? किसी वेबसाइट और यू ट्यूब को बंद करने में देरी नहीं लगाती लेकिन इन चैनलों के साथ ऐसा क्या है, वे नफ़रत भी फैलाते हैं, झूठ भी फैलाते हैं तो एक्शन नहीं लिया जाता। उनके लाइसेंस रद्द नहीं किए जाते हैं। आप इस वीडियो में देखेंगे कि कैसे गोदी मीडिया का कवरेज, भारत की आधिकारिक लाइन से उल्टा है।