Skip to main content

Posts

Showing posts with the label भारत प्रशासित कश्मीर का ताज़ा हालः

जम्मू-कश्मीर: नौकरी से बर्ख़ास्त किए गए कर्मचारियों का क्या कहना है?

  माजिद जहांगीर बीबीसी हिंदी के लिए, कश्मीर से 2 घंटे पहले इमेज स्रोत, MAJID JAHANGIR/BBC इमेज कैप्शन, इदरीस जान मीर नौकरी से बर्ख़ास्त किए जाने के बाद 39 साल के इदरीस जान मीर के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि अब घर कैसे चलेगा? बीते ढाई माह से इदरीस रोज़गार की तलाश में हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. छोटा-मोटा व्यापार शुरू करना भी आसान नहीं, क्योंकि उनके मुताबिक़, "उसके लिए भी क़र्ज़ लेना पड़ेगा और क्या किया जाए ये भी एक बड़ा सवाल है." इदरीस जान मीर जम्मू-कश्मीर प्रशासन की हाल में आई एक रिपोर्ट के बाद बर्ख़ास्त किए जाने वाले पहले सरकारी मुलाज़िम हैं. उन पर अलगाववादी विचारधारा रखने, पत्थरबाज़ी करने और अपने इलाक़े में हिंसा भड़काने का इलज़ाम है. कहा गया है कि उनके हिंसा भड़काने की वजह से सरकारी और सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान पहुँचा. पिछले तीन-साढ़े तीन महीने के भीतर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 18 सरकारी कर्मचारियों को बर्ख़ास्त किया जा चुका है. इन लोगों को नौकरी से निकाले जाने का कारण 'राज्य के सुरक्षा हित' में उठाया गया कदम बताया गया है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे ब...

पाकिस्तान की जेलों में कितने भारतीय ?

https://www.bbc.com/hindi/topics/ckdxnkz7607t?ns_mchannel=social&ns_source=twitter&ns_campaign=bbc_live&ns_linkname=5feef96f7112ce02d504a15d%26%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A8%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%9C%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%AC%E0%A4%82%E0%A4%A6%20%E0%A4%B9%E0%A5%88%E0%A4%82%20319%20%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF%262021-01-01T10%3A29%3A09.673Z&ns_fee=0&pinned_post_locator=urn:asset:8e0693cd-0ea9-450a-af1f-77d3ea0bd3e7&pinned_post_asset_id=5feef96f7112ce02d504a15d&pinned_post_type=share

भारत प्रशासित कश्मीर का ताज़ा हालः स्कूलों में अब भी छात्र नदारद

रियाज़ मसरूर बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES Image caption सांकेतिक तस्वीर भारत प्रशासित कश्मीर की सीमा पर शांति नहीं है. पुलिस और सेना का कहना है कि बीते 33 दिनों में पाकिस्तान ने कम से कम 27 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है. उत्तर कश्मीर के सोपोर से सूचना मिली है कि वहां चरमपंथियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. क्रॉस फायरिंग में कुछ लोग घायल हुए हैं जिसमें एक छोटी बच्ची भी शामिल है. वहीं शुक्रवार की सुबह आठ बजे पुंछ के मेंढर तहसील में स्थित कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाया है. यहां महज़ 15 किलोमीटर की दूरी पर लोगों की बस्ती है. यह कश्मीर के इस इलाके में दूसरी ऐसी घटना है. पहली घटना में हुई क्रॉस फायरिंग में पुलिस का एक जवान और एक चरमपंथी मारा गया था. 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से लगातार पुलिस और सेना अलर्ट की घोषणा करती रही है. null आपको ये भी रोचक...