Posts

Showing posts with the label कोरोना वायरस को रूसी मीडिया अमरीकी साज़िश क्यों बता रहा?

कोरोना वायरस को रूसी मीडिया अमरीकी साज़िश क्यों बता रहा?

Image
बीबीसी मॉनिटरिंग एसेंशियल मीडिया इनसाइट्स इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट CHANNEL ONE Image caption रूस के 'चैनल वन' पर दिखाए जाने वाले एक कार्यक्रम का दृश्य चीन में कोरोना वायरस के कहर के बीच दुनिया भर में इस बारे में तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. कई तरह की कॉन्स्पिरेसी थ्योरीज़ (कोरोना वायरस के पीछे साज़िश की कहानियां) तो सुनाई जा ही रही हैं, इसके अलावा इंटरनेट पर इससे जुड़ी कई भ्रामक और ग़लत जानकारियां भी हैं. रूसी मीडिया इससे भी आगे निकल चुका है. रूस में ये सब टीवी पर प्राइम टाइम के समाचार कार्यक्रमों में दिखाया जा रहा है. कुल मिलाकर रूसी टीवी चैनलों में कोरोना वायरस के बारे में दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों में जो निष्कर्ष निकाला जा रहा है वो ये है कि इसके पीछे कहीं न कहीं शक्तिशाली पश्चिमी देशों का हाथ है और आख़िरकार घूम-फिरकर सारा दोष अमरीका पर आ जाता है. प्रमुख रूसी समाचार चैनलों में से एक 'चैनल वन' ने शाम के अपने मुख्य कार...