सियाचिन में भारतीय सैनिकों के पास कपड़े और खाने की कमी
4 फरवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES सियाचिन में तैनात भारतीय सैनिक साज़ो-सामान और खाने-पीने की चीज़ों की कमी से जूझ रहे हैं. 'द टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत के महालेखा परीक्षक यानी सीएजी ने कहा है कि सियाचिन में तैनात भारतीय सैनिकों के पास सर्दियों के लिए विशेष कपड़ों और साज़ो-सामान के भंडार में भारी कमी है. सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैनिकों को ज़रूरत के मुताबिक खाना भी नहीं मिल पा रहा है. रक्षा मंत्रालय ने सीएजी से कहा है कि कमियों को ठीक कर लिया जाएगा. वहीं एक सैन्य अधिकारी ने अख़बार से कहा है कि सीएजी की ये रिपोर्ट साल 2015-16 से 2018-19 के दौरान की है और अब चीज़ों को सुधार लिया गया है. सियाचिन में तैनात एक सैनिक की पोशाक पर क़रीब एक लाख रुपए तक का ख़र्च आता है. इमेज कॉपीरइट AFP Image caption नया कोरोना वायरस चीन के वुहान से फैला है कोरोना केरल में राज्य आपदा घोषित null और ये भी