यूपीः मुस्लिम युवकों पर धर्मांतरण के आरोप से पलटी महिला, कहा- हिंदू संगठन के दबाव में लगाए आरोप 02:52 PM Jun 30, 2021 | द वायर स्टाफ मुज़फ़्फ़रनगर की एक सिख महिला का कहना था कि उनके पड़ोसी ने उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर उनसे शादी की. इस शिकायत के आधार पर आरोपी के ख़िलाफ़ बलात्कार, धोखाधड़ी और धर्मांतरण रोधी क़ानून के तहत मामला दर्ज किया गया था. लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो मुस्लिम युवकों पर धर्मांतरण का आरोप लगाने वाली सिख महिला ने मंगलवार को अपना बयान वापस ले लिया. दो मुस्लिम भाइयों पर 24 साल की सिख महिला ने धर्मांतरण का आरोप लगाया था. महिला की शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी के साथ ही धर्मांतरण रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज अपने बयान में इन आरोपों से इनकार कर दिया. पुलिस के मुताबिक, महिला का कहना है कि उसने कुछ हिंदू संगठनों के दबाव में यह शिकायत दर्ज कराई थी. इससे पहले महिला ने पुलिस को बताया था कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक श...